जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: फैशन आइकन उर्फी जावेद आये दिन अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेन्स की वजह से सुर्ख़ियों में रहती हैं। उर्फी अक्सर अपने एक्सपेरिमेंट से धमाका करती रहती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने ड्रेस पर नहीं मेकअप पर एक्पेरिमेंट किया है। एक्ट्रेस का यह एक्सपेरिमेंट देख लोग डर गए है। यहां तक की उर्फी का यह नया अवतार देख फैंस ने एक्ट्रेस की तुलना एनबेल व चुड़ैल से कर दी है।
उर्फी जावेद कि मेकअप और ड्रेस कि बात करें तो एक्ट्रेस ने पहली वीडियो में देख सकते है कि रेड ड्रेस पहनी हुई है व अपने बालों को लाल किया हुआ है, तो वहीं आईब्रोज पर ब्लीच कि हुई है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस कि दूसरी वीडियो में नेट कि ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है और अपनी बॉडी को हाथ से ढकते हुई नजर आ रही हैं। तीसरी वीडियो कि बात करें तो उसमे साड़ी पहनी हुई है लेकिन ब्लाउज या टॉप कि जगह ब्लैक टेप से बॉडी को कवर करते हुआ नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने ऐसे और वीडियो शेयर की हुई है, जिसमे अलग अलग एक्सपेरीमेंट से फैंस को चौका दिया है।
View this post on Instagram
उर्फी जावेद का यह अवतार देख यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट में लिखा ” ओएमजी, चुड़ैल अपने असली रूप में आ गयी” वहीँ एक दूसरे युदर बोला “मैं तो डर ही गया।”, एक ने तो उर्फी की तुलना एनाबेल से ही कर दी है।