Monday, December 30, 2024
- Advertisement -

फिल्म ‘भोला’ के नये लुक देख, फैंस बोले “भोला ब्लॉकबस्टर होगी।”

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भोला’ का फर्स्ट लुक के बाद एक और लुक जारी किया है। नए साल के मौके पर अजय देवगन ने ‘भोला’ का लुक जारी करते हुए फैंस को बधाइयां दीं। साथ ही कैप्शन में लिखा, “भोला का साल शुरू हो गया है। सभी को हैप्पी न्यू ईयर।” ‘भोला’ के इस वीडियो में कैमरे में अजय देवगन की आंखें दिखाई दे रही हैं, जो बेहद ही इंटेंस लग रही हैं। इस वीडियो में लिखा है, ‘इस साल सबकी नजरें होंगी भोला पर।’ भोला के इस नए लुक पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AJAY DEVGN FFILMS (@adffilms)

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘भोला’ के इस नए वीडियो पर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस को अजय की इंटेंस आंखें और उनका लुक खूब पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “अजय सर एक नए ब्लॉकबस्टर के साथ बड़े पर्दे पर उतर रहे हैं।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “भोला ब्लॉकबस्टर होगी।”

बता दें कि अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। खास बात यह है कि इस फिल्म को खुद अज देवगन ने डायरेक्ट किया है।

इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा एक्ट्रेस तब्बू, संजय मिश्रा और दीपक डोबरिाल भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल 30 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। बता दें कि इस फिल्म को 3डी में भी रिलीज किया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Year Ender 2024: 2024 में हिट फिल्म देने के बाद टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हुए ये अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Baghpat News: हिंडन नदी के बढ़ते जलस्तर से बागपत के किसानों की फसल बर्बाद

जनवाणी संवाददाता | चांदीनगर: हिंडन नदी के जलस्तर में लगातार...
spot_imgspot_img