Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutएक साथ तीन शव देख हर आंख से छलके आंसू

एक साथ तीन शव देख हर आंख से छलके आंसू

- Advertisement -
  • गांव के बुजुर्ग बोले-छुछाई के इतिहास में कभी नहीं हुआ इतना बड़ा हादसा
  • राजकीय सम्मान के साथ हुआ गुड्डू का अंतिम संस्कार

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: खतौली बाईपास पर सड़क हादसे में मौत का शिकार हुए फौजी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों के शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचे तो गांव में हड़कंप और पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया। शव देखने को मृतकों के घरों पर जनसैलाब उमड पड़ा।

चचेरे भाइयों के परिवारों में एकसाथ रखे तीन शवों पर परिजनों को बिलखते देख भीड़ में मौजूद हर आंख नम थी। कुछ देर अंतिम दर्शन के बाद फौजी को राजकीय सम्मान के साथ तीनों मृतकों का गांव में एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। फौजी की पत्नी व मासूम बेटे को डाक्टरों ने लोकप्रिय हॉस्पिटल रेफर कर दिया। जहां दोनों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

25 2

किठौर का छुछाई निवासी सोहनवीर पुत्र राजपाल सिंह मद्रास इंजीनियरिंग कोर चेन्नई में तैनात था। गत 25 फरवरी को वह 12 दिन के अवकाश पर घर आया था। शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे वह मां राजेश देवी, पत्नी सोनिका बेटे ईशू को लेकर चचेरे भाई अंकित के साथ स्विफ्ट कार से मुजफ्फरनगर दवाई दिलाने निकला। शाम लगभग 5:30 बजे खतौली बाइपास स्थित पंजाबी ढाबे के निकट पहुंचते ही स्विफ्ट अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टैंकर से टकरा गई। इस भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सोहनवीर दंपति उनका बेटा और चचेरा भाई अंकित गंभीर घायल हो गए। घटनास्थल पर चीत्कार देख चालक टैंकर छोड़ फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर राजेशदेवी को मोर्चरी और घायलों को खतौली के सेंट फ्रांसिस अस्पताल भिजवाया। वहां से चारों घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया।

इनमें सोहनवीर और अंकित की अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो गई। जबकि सोनिका और दुधमुंहे ईशू को आईसीयू में भर्ती कर लिया गया। जहां से रविवार सुबह उन्हें लोकप्रिय अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां मां बेटे की हालत में सुधार हैै। उधर, पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिवार में कोहराम व गांव में हड़कंप मच गया। आसपास के गांवों से लोग अंतिम दर्शन को पहुंचे।

27

चचेरे भाइयों के घरों में एकसाथ तीन शव रखे देख भीड़ में मौजूद हर आंख नम थी। कुछ देर बाद फौजी को राजकीय सम्मान के साथ तीनों शवों का गांव में ही एकसाथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से आहत छुछाई के हर ग्रामीण की जुबान पर बस यही बात थी कि गांव के इतिहास में एक साथ तीन मौत होने का यह पहला मामला है। ऐसा दर्दनाक हादसा यहां कभी नहीं हुआ।

किराए के घर में परिवार

चचेरे भाई अरुण ने बताया कि सोहनवीर मेरठ के गंगानगर में किराए के मकान में रहता है। कुछ दिन पूर्व उसने गंगानगर में एक मकान खरीदा था। जिसका सोमवार को आज बैनामा होना था, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। बताया कि सोहनवीर कार चलानी नहीं जानता था इसलिए अंकित को साथ ले गया था। हादसे के दौरान कार अंकित ही चला रहा था।

इंजीनियर था अंकित

बताया कि अंकित आईटीआई किए था। राजकुमार के दो बेटों में अंकित बड़ा और मिलनसार प्रवृत्ति का था। बेटे की अचानक मौत से पिता और मां मुन्नी के साथ बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

गांव में पसरा मरघट-सा सन्नाटा

गांव में एकसाथ एक परिवार के तीन लोगों की मौत पर जहां मृतकों के घर हुजूम था वहीं गांव की गलियों में मरघट-सा सन्नाटा पसर रहा था। तमाम प्रतिष्ठान बंद थे।

अंतिम संस्कार में रहे मौजूद

अंतिम संस्कार के दौरान जिला पंचायत सदस्य डा. बिनेश, डा. मनोज अधाना, रालोद जिलाध्यक्ष मतलूब गौड़, नरेंद्र खजूरी, अतिम फौजी के अलावा आसपास के गांवों के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विदा हुआ सोहनवीर पत्नी बेटा बेखबर

फौजी सोहनवीर उर्फ गुड्डू दुनिया को अलविदा कह गया, लेकिन उसकी पत्नी सोनिका व बेटा ईशू अभी मौत से बेखबर हैं। वह अस्पताल में मौत से जूझ रहे हैं। बड़े भाई विदेश ने बताया कि सोहनवीर दो बेटियां इशिका (5) व ईशानी (3) वर्ष हैं। ईशिका मेरठ में फर्स्ट क्लास में पढ़ती है।

26

दोनों भाई साढू हैं। बताया कि सोहनवीर 2008 में भर्ती हुआ। 2013 में दोनों भाइयों की एक साथ शादी हुई। सोहनवीर के तीन बहनें हैं। जिनमें दो की शादी हो चुकी है। जबकि छोटी सोनम अविवाहित है और वह यूपी पुलिस में है। फिलहाल वह मुरादाबाद में तैनात है। विदेश गांव में रहकर खेती करता है।

ट्यूबवेल में डूबने से अबोध बालिका की मौत

फलावदा: खेत में काम कर रहे दंपति की अबोध बालिका ट्यूबवेल में गिर गई। पानी में डूबने के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। कस्बे के मोहल्ला सैनियान निवासी राहुल का परिवार रविवार को गड़ीना रोड पर स्थित खेत में काम कर रहे थे। देर शाम उसकी करीब डेढ़ वर्षीया बालिका खेलते खेलते ट्यूबवेल में गिर गई।

जब तक परिजनों को नजर पड़ी तब तक बालिका पानी में डूबने मौत के मुंह में समा गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम-सा मच गया। परिजन बच्ची के शव को लेकर घर लौट गए। घटना की खबर मिलने पर नजर पंचायत अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी महेश सैनी ने समर्थकों संग पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

मरीज की मौत पर तीमारदारों का हंगामा

मेरठ: रविवार को मेडिकल काूॅलेज में एक मरीज की मौत होने के बाद मृतक के परिजनों ने डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जबकि मेडिकल प्रशासन का कहना है मरीज पहले से ही शुगर से ग्रस्त था और उसकी हालत काफी गंभीर थी। काफी कोशिशों के बाद उसे बचाया नहीं जा सका। मेडिकल के मेडिसन विभाग में मेरठ के रहने वाले महेश उम्र करीब 45 वर्ष को गुरूवार को डायरिया की शिकायत होने पर भर्ती कराया गया था।

डा. वीडी पांडेय ने बताया बताया मरीज पहले से ही शुगर से ग्रस्त था और उसकी किडनी काफी कमजोर हो गई थी। डायरिया से ग्रस्त होने पर मरीज को मेडिकल में भर्ती कराया गया था। भर्ती होनें के बाद मरीज की हालत में सुधार भी होने लगा लेकिन अचानक रविवार को उसकी हालत बिगड़ गई। काफी इलाज करने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने मेडिकल के डाक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। काफी समझानें के बाद परिजन शांत हुए और मरीज के शव को अपने साथ लेकर चले गए।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments