जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: कुंवर सत्यवीरा कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर के कम्प्युटर साइन्स विभाग के छात्र शगुन अग्रवाल का जानी मानी मल्टीनेशनल कंपनी ऐपब्रोडा टेक मे कंसल्टेंट फुल डेस्क डेवलपर के पद पर चयन हुआ है।
ऐपब्रोडा टेक कंपनी का मुख्यालय दुबई में है, जिससे उसके व कॉलेज परिवार मे एक खुशी का माहोल है। ज्ञात हो कि छात्र शगुन अग्रवाल निवासी बिजनौर ने बताया कि आनलाइन एक्जाम, टेक्निकल राउंड व एच आर इंटरव्यू की प्रक्रिया पार करते हुए मैंने जानी मानी विश्व प्रसिद्ध कंपनी ऐपब्रोडा टेक का आफर लेटर प्राप्त किया है|
तथा मेरा सैलरी वार्षिक पैकेज पांच लाख है, यह मेरे व मेरे परिवार के लिए बहुत ही सौभाग्य व खुशी का अवसर है।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढे
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1