जनवाणी संवाददाता |
थानाभवन: थानाभवन रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसके परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस कंट्रोल रूम को मंगलवार की सुबह किसी ने सूचना दी कि थानाभवन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना के पश्चात थानाभवन पुलिस स्टेशन पर पहुंची और देखा कि एक व्यक्ति साधू के कपड़ो में मृत अवस्था मे पड़ा है।
पुलिस ने सोशल मीडिया की सहायता व आसपास के लोगों से इस व्यक्ति के बारे में जानकारी की, जिसके बाद मृतक की शिनाख्त धीरज (51) पुत्र ओमप्रकाश निवासी गांव खेड़ी थाना गंगोह के रूप में हुई।
पुलिस की सूचना पर परिजन पंहुचे और कार्यवाई से इनकार किया। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर परिजनों को सौंप दिया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1