नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। डिरेक्टर एकता कपूर का सालों से चला आ रहा सुपरनेचुरल स्टोरी वाला शो नागिन की दीवानगी कई सालों से बरकरार है। अब एक बार फिर कलर्स टीवी पर फेमस शो नागिन के सीजन 7 की जल्द ही शुरू होने की घोषणा कर दी है। हाल ही में ‘नागिन 7’ का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें नागिन के लिवास में एक महिला शिवलिंग की ओर कदम बढ़ाती नजर आ रही है।
नागिन 7 के नए प्रोमो की बात करें तो इस वीडियो में नई नागिन भगवान शिव से कह रही है, “आप ही पुरातन, आप ही परिवर्तन, आप ही आदि आप ही अंत, अब विदा चाहती है आपका शिव वरदान, अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्मांड में नई नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्य दृष्टि, दिव्य शक्ति, शिव नागिन।” इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
Is this Pari ?????
Naagin 7 is coming soon !!#Naagin7 #PriyankaChaharChoudhary#PriyAnkit #AnkitGupta pic.twitter.com/Na9VHNo5mw— @vni💦 (@avni_016) July 9, 2023
इस प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए है कि शो में आखिर नई नागिन कौन होगी? वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वीडियो में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आ रही हैं तो वहीं कुछ लोग मान रहे हैं कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह शो में नागिन की भूमिका निभा सकती हैं। प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या यह परी है? जल्द ही आ रहा है नागिन 7” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने यह आयशा सिंह हैं।
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे ये प्रियंका नहीं लग रहीं, क्योंकि इसका वॉकिंग स्टाइल उनकी तरह नहीं है। लेकिन हां मुझे आवाज में कुछ समानताएं लग रही हैं।” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “किसी भी एंगल से ये प्रियंका नहीं लग रही बल्कि आयशा सिंह लग रही है।”
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1