जनवाणी संवाददाता |
शामली: कस्बा ऊन बायपास मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक महिला का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। महिला के सिर में चोट का निशान है और शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सोमवार की अलसुबह घूमने गए लोगों ने ऊन कस्बे के बायपास मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे एक महिला का शव पड़ा देखकर पुलिस को जानकारी दी। शव मिलने की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। थाना अध्यक्ष झिंझाना वीरेंद्र कसाना, चौकी प्रभारी राकेश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की। महिला की उम्र करीब 45 वर्ष के बताई जा रही है। मृतका महिला के सर में चोट का निशान है नाक से खून बह रहा था वहीं पास में एक नारियल, 100 का नोट तथा एक पॉलिथीन में दवाई व पालक के पत्ते पड़े मिले। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए गए। वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरेे खंगाल रही है। पुलिस ने पंचनामा पर शव को पोस्टमार्टम पर भेजा है।

