जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना (शामली): झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रजाकनगर में यूपी पुलिस के सिपाही का उसके घर में ही फांसी लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सिपाही 2015 में यूपी पुलिस में भर्ती हुआ था।
मृतक सिपाही के भाई राधे ने बताया नरेंद्र 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ था। सात वर्ष पूर्व उसकी शादी जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के गांव बसी निवासी कविता से हुई थी। जिससे उनके दो बच्चे हैं बड़ा बेटा क्रिश उम्र चार वर्ष व बेटी दीपाली दो वर्ष है। बच्चे मेरठ में रह रहे थे, वर्तमान में नरेंद्र की पोस्टिंग दादरी में 112 पुलिस पर चल रही थी। पांच दिन पूर्व गांव में ताऊ जयसिंह का निधन हो गया था जिस कारण नरेंद्र अपने बच्चों के साथ गांव आया था। सोमवार को उसे अपनी ड्यूटी पर दादरी पहुंचाना था। लेकिन रात्रि में ही घटना हो गयी ओर उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया रात्रि में मृतक के चाचा द्वारा मामले की सूचना दी गई है थी। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

