Tuesday, May 6, 2025
- Advertisement -

शहर में दो हत्याओं से फैली सनसनी

  • युवक की पीट कर हत्या, परिजनों का हंगामा, लगाया हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

दौराला: सकौती उपखंड कार्यालय के बाहर टायर पंक्चर का कार्य करने वाले एक युवक का शव रविवार को लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। युवक के शव से लग रहा था कि उसकी पीट-पीटकर हत्या की गई है। थाना क्षेत्र के गांव वलीदपुर निवासी शावेज (24) पुत्र सिराजुद्दीन पिछले 10 वर्षों से सकौती उपखंड कार्यालय के बाहर टायर पंक्चर की दुकान करता था। शावेज चार भाइयों में तीसरे नंबर का था।

16 34

शावेज के चाचा फईमुद्दीन ने बताया कि वह भी शावेज के आसपास खोखा लगाकर टायर पंक्चर का कार्य करता है। रविवार को बिजली कर्मचारी ने उसे आकर सूचना दी कि शावेज की मौत हो गई है। उसने मौके पर जाकर देखा तो शावेज का शव चारपाई पर लहूलुहान हालत में पड़ा था। शावेज का चेहरा खून से लथपथ था। शावेज के पेट के पास पत्थर पड़ा हुआ था। वहीं, सिर के पास डंडा भी रखा हुआ था, जिस पर खून के निशान थे। हत्या की सूचना पर दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शावेज की हत्या की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वह मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने शावेज की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों ने हत्यारोपियों को पकड़ने की मांग करते हुए शव को नहीं उठने दिया। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चाचा फईमुद्दीन ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया।

रंजिश में तो नहीं हुई हत्या

शावेज के शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि शावेज को रंजिश के चलते उसकी हत्या की है। उसके सिर पर चोट के निशान थे और पेट में भी डंडों के बेहद निशान थे। जिससे ऐसा लग रहा था कि उसकी हत्या रंजिश के चलते हुई है।

17 35

24 घंटे में कर सकती है पुलिस खुलासा

पुलिस इस घटना को अंजाम देने वालों के नजदीक पहुंच गई है। माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे में पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। क्षेत्राधिकारी दौराला अभिषेक पटेल ने दावा करते हुए कहा कि शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा होगा।

हॉस्पिटल के बाहर ई-रिक्शा चालक की र्इंट से पीटकर हत्या

शहर देहात में हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है, जब जनपद में एक दो लोगों की हत्याएं न हो रही हो। टीपी नगर थाने से चंद दूरी पर एक हॉस्पिटल के सामने 25 वर्षीय युवक की र्इंट मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्यारे ने हाथ में र्इंट लेकर युवक के चेहरे पर तीन बार वार किये और उसे मार डाला। खून में लथपथ युवक के शव को देख हॉस्पिटल के चौकीदार ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी नशे में धुत था।

टीपी नगर थाने से चंद दूरी पर मंगलम हॉस्पिटल के सामने करीब पांच बजे एक युवक ने शराब के नशे में र्इंट उठाकर तीन बार दूसरे युवक के मुंह पर मार हत्या कर दी। हॉस्पिटल के चौकीदार विनोद ने युवक के शव को सड़क पर पड़े देखा तो टीपी नगर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरवाकर मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया।

मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के हाथ पर गजेन्द्र नाम लिखा हुआ मिला है। वहीं पुलिस ने मौके से आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम गौरव पासी पुत्र मामचन्द निवासी कसेरुखेड़ा बताया। पुलिस के समक्ष युवक ने पूछताछ में बताया कि वह शनिवार रात बेगमपुल पर ई रिक्शा चालक से मोदीनगर जाने की बात कहकर उसके ई रिक्शा में बैठ गया था। रिक्शा में बैठने के बाद दोनों ने साथ साथ कई जगह रुक कर शराब पी थी।

18 36

सुबह टीपी नगर क्षेत्र में उसके साथ झगड़ा हो गया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, लेकिन रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। टीपी नगर थाना प्रभारी संतशरण सिंह का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। आरोपी के अनुसार युवक ई-रिक्शा चलाता था, लेकिन ई-रिक्शा कहां गया, अभी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ में जुटी है।

बाइक सवार पर जानलेवा हमला, तेजाब फेंका

सरधना: रविवार को बाइक पर सवार होकर पौहल्ली जा रहे एक युवक पर तीन लोगों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने उस पर तेजाब डाल दिया। जिससे वह झुलस गया। लोगों के आने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

मुजफ्फरनगर जिले के खतौली निवासी जावेद पुत्र यूसुफ ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों से उसका पैसों को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को वह बाइक पर सवार होकर खिर्वा नौआबाद की ओर से पौहल्ली गांव स्थित रिश्तेदारी में जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने उस पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इतना ही नहीं उस पर बोतल में लाए तेजाब को फेंक दिया।

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग उस ओर दौड़ पड़े। लोगों को देख आरोपी वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपियों को तलाश किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। पीड़ित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

पल्लवपुरम में सड़क पर मिला शव

मोदीपुरम: पल्लवपुरम फेज वन में एक व्यक्ति का शव सड़क पर पड़ा मिला। अमोल पुत्र विरेन्द्र निवासी छुर थाना सरधना का रहने वाला है। रविवार दोपहर पल्लवपुरम फेज वन डिवाइडर रोड के पास उसका शव पड़ा मिला। रात से वह घर नहीं पहुंचा था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सुबह के समय पुलिस को सूचना मिली, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद परिजनों को सूचना दी।

शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी राजेश कांबोज का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market Today: नाकारात्मक रूख के साथ खुले शेयर बाजार,जानें आज क्यों रही धीमी चाल?

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Bijnor News: हरे-भरे पौधों से महक रही दिव्या की वाटिका

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: यूं तो हर कोई अपने घर में...

Bijnor News: स्कूली बच्चों का डिप्थीरिया व टिटनेस का टीकाकरण किया

जनवाणी संवाददाता नूरपुर: स्योहारा रोड स्थित आर आर पब्लिक स्कूल...
spot_imgspot_img