बिकवाली दबाव से शेयर बाजारों में आठ दिन की तेजी के बाद गिरावट
मुंबई, भाषा: देश के शेयर बाजारों में पिछले लगातार आठ दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया। उच्चस्तर पर बिकवाली दबाव से बैंकिग, सूचना प्रौद्योगिकी और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा गुरुवार को रोजगार और अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों के लिए किए गए प्रोत्साहन उपायों से भी बाजार में बिकवाली के दबाव को नहीं रोका जा सका। कारोबारियों ने कहा कि नरम वैश्विक संकेतों और रुपये की कमजोरी ने धारणा को सुस्त किया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 466.12 अंक गिर गया था। हालांकि, बाद में इसने कुछ वापसी की और अंतत: 236.48 अंक यानी 0.54 प्रतिशत गिरकर 43,357.19 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी भी इसी तरह 58.35 अंक यानी 0.46 प्रतिशत लुढ़ककर 12,690.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर सर्वाधिक 3.16 प्रतिशत की गिरावट में रहा। इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और ओएनजीसी के शेयरों में भी गिरवट दर्ज की गयी। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और बजाज फाइनेंस के शेयर तेजी में रहे।