मुंबई, भाषा: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल से शेयर बाजारों में गुरुवार को दो दिन की गिरावट का सिलसिला थम गया और सेंसेक्स 646 अंक चढ़ गया। इस तरह की खबरें हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में अमेजन को उल्लेखनीय हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इससे कंपनी के शेयर में जबर्दस्त उछाल आया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 646.40 अंक या 1.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,840.32 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंक या 1.52 प्रतिशत के लाभ के साथ 11,449.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर मूल्य दिन में कारोबार के दौरान अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इस तरह की खबरें हैं कि कंपनी ने अपनी खुदरा इकाई में हिस्सेदारी बिक्री के लिए अमेजन के साथ बातचीत की है। मुकेश अंबानी की कंपनी अपनी खुदरा अनुषंगी रिलायंस रिटेल में अमेजन को 40 प्रतिशत हिस्सेदारी की पेशकश कर रही है। वहीं दूसरी ओर अमेजन भी भारत के बाजार में विस्तार करना चाहती है।
इससे पहले रिलायंस ने बुधवार को घोषणा की कि अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी 7,500 करोड़ रुपये में खरीदेगी। बीएसई में दिन में कारोबार के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 8.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,343.90 रुपये के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था। अंत में कंपनी का शेयर 7.10 प्रतिशत ऊंचा रहकर बंद हुआ। सेंसेक्स के लाभ में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का रहा। दोपहर के कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 14,66,589.53 करोड़ रुपये या 199.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अन्य कंपनियों में एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर 4.25 प्रतिशत तक चढ़ गए।