Friday, August 22, 2025
- Advertisement -

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-In (Indian Computer Emergency Response Team) ने Chrome ब्राउज़र में गंभीर सुरक्षा कमजोरियों की पहचान की है, जिनका साइबर हमलावर आसानी से फायदा उठा सकते हैं।

चलिए जानते हैं इस​के बारे में

Reports के अनुसार, इन खामियों के जरिए हैकर्स आपके सिस्टम को कंट्रोल कर सकते हैं और आपकी निजी जानकारियों, पासवर्ड, बैंकिंग डिटेल्स और अन्य संवेदनशील डेटा को चुरा सकते हैं। CERT-In ने चेतावनी दी है कि यदि यूज़र्स ने Chrome को अपडेट नहीं किया है, तो वे साइबर हमलों की चपेट में आ सकते हैं।

क्या है खतरा?

CERT-In की रिपोर्ट में बताया गया है कि Chrome ब्राउज़र के कुछ पुराने वर्जन में ऐसी कमजोरियां पाई गई हैं, जो हैकर्स को रिमोट कोड एक्सीक्यूशन, डाटा चोरी और सिस्टम क्रैश जैसे गंभीर हमलों की छूट देती हैं। यानी हैकर बिना आपकी जानकारी के आपका सिस्टम कंट्रोल कर सकता है।

क्या करें यूज़र्स?

साइबर सुरक्षा एजेंसी ने सभी यूज़र्स को तुरंत Chrome ब्राउज़र का नवीनतम वर्जन (Latest Version) इंस्टॉल करने की सलाह दी है। Chrome को अपडेट करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  • Chrome ब्राउज़र खोलें।
  • ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • “Help” या “सहायता” में जाएं और फिर “About Google Chrome” पर क्लिक करें।
  • Chrome खुद-ब-खुद अपडेट होना शुरू हो जाएगा। अपडेट के बाद ब्राउज़र को रीस्टार्ट करें।

बता दें कि, साइबर सुरक्षा को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिए अगर आप Chrome ब्राउज़र इस्तेमाल कर रहे हैं, तो तुरंत उसे अपडेट करें और खुद को साइबर खतरों से सुरक्षित रखें। CERT-In की चेतावनी को नजरअंदाज करना आपके डेटा और सिस्टम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Share Market: छह दिन की रैली पर ब्रेक, शुरुआती कारोबार में टूटा शेयर बाजार

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

मक्का में एनपीके यूरिया खाद का संतुलित प्रयोग करें

कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है...

जैविक खेती है कई समस्याओं का समाधान

ऋषभ मिश्रा दुनियाभर में बढ़ते पर्यावरण संकट को कम करने...
spot_imgspot_img