Monday, June 23, 2025
- Advertisement -

Share Market Closing: गिरावट के साथ बंद हुए शेयर मार्केट, सेंसेक्स में 271 अंकों से गिरा, तो IT शेयरों में रही बिकवाली

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनदंन है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 271 अंक टूटा और 82,000 के स्तर के नीचे बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

गिरावट की मुख्य वजह आईटी शेयरों में भारी बिकवाली और वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेत रहे। इसके अलावा, रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग घटाने से भी निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 271.17 अंक या 0.33 प्रतिशत टूटकर 82,059.42 अंक पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 366.02 अंक की गिरावट के साथ 81,964.57 अंक तक भी पहुंच गया था।
इसी तरह, एनएसई निफ्टी 74.35 अंक या 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,945.45 अंक पर बंद हुआ।

कौन-कौन से शेयर रहे नुकसान में?

सेंसेक्स की जिन कंपनियों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई, उनमें इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक और अडानी पोर्ट्स शामिल हैं।
आईटी सेक्टर के कमजोर प्रदर्शन ने बाजार को नीचे खींचने में अहम भूमिका निभाई।

किन शेयरों में दिखा बढ़त का रुख?

कुछ कंपनियों ने इस गिरावट के बीच भी मजबूती दिखाई। पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और इंडसइंड बैंक के शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

बता दें कि, लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में बाजार की दिशा वैश्विक संकेतों और घरेलू आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी। निवेशकों को फिलहाल सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: वाणिज्य के लिए लिए भी शुरू हो वार्षिक फास्टटैग योजना: पोपली

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सहारनपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव...

Sitaare Zameen Par: सितारे ज़मीन पर’ ने जीता महेश बाबू का दिल, बोले– हंसाएगी भी और रुलाएगी भी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

UP News: समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से निकाला, जनविरोधी विचारधारा का दिया हवाला

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ:उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी...
spot_imgspot_img