जनवाणी संवाददाता |
झिंझाना: तीन नकाबपोश बदमाशों ने ट्रांसफार्मर मिस्त्री से बाइक तथा 22500 रुपये की नकदी लूटकर मिस्त्री को बांधकर बाग में डाल दिया। कुछ देर बाद दो अन्य राहगीरों से भी नगदी लूटी तथा उनके भी हाथ पैर बांध कर बाग में डाल दिया।
झिंझाना क्षेत्र के गांव बीबीपुर जलालाबाद के मजरा मंगलपुर का निवासी मनीष पुत्र बृजपाल कस्बे में ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग की दुकान करता है। पीड़ित ने बताया कि वह शाम के समय अपनी दुकान बंद कर बाइक द्वारा अपने घर मंगलपुर जा रहा था।
जिस समय वह वेदखेड़ी से मंगलपुर की ओर गया तो बाग के कोने पर तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसे लाठी डंडे से आतंकित करते हुए रोक लिया। जिन्होंने उसे डराते धमकाते हुए उसके कब्जे से उसकी टीवीएस कंपनी की बाइक तथा नकद 22 हजार पांच सौ रुपए लूट कर हाथ पैर बांध कर अमरूद के बाग में डाल दिया।
वहीं शिवनगर निवासी रामफल और उसके साथी से भी रुपये लूटकर बांधकर बाग में फेंक दिया। पुलिस राहजनी का मुकदमा दर्ज कर लिया।