जनवाणी संवाददाता |
स्योहारा: नगर पालिका परिषद की पालिका बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अनेक प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई। बैठक में सौंदर्यकरण, शौचालय, अवैध कब्जे, दुकानदारों से अवैध वसूली सहित कंबल वितरण किये जाने पर मोहर लगाई। स्योहारा नगर पालिका बोर्ड की बैठक में इस नगर में सड़क, नाली, चैनल बनवाए जाने, जलाशयों को खाली कराए जाने, कब्जा मुक्त कराने, मुख्य बाजारों एवं सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण मुक्त कराए जाने, सार्वजनिक कुओं, श्मशान घाट, कब्रिस्तानों का विस्तार एवं दलित श्मशान घाट के सौंदर्यकरण कराए जाने, गड्ढों के निर्माण एवं मरम्मत कराए जाने, कर्मचारियों को गर्म वर्दी वितरित किए जाने, परिवहन विभाग की बसों के ठहराव हेतु जगह उपलब्ध होने पर यात्री शेड बनाए जाने, शासन के दिशा निर्देश अनुसार प्राथमिक विद्यालय को ऑपरेशन कायाकल्प, जगह उपलब्ध होने पर रिक्शा स्टैंड, नए हैंडपंप एवं पुराने हैंडपंप रिबोर, जेसीबी, एंबुलेंस एवं रेफ्रिजरेटर का किराया निर्धारित किए जाने, सभासदों एवं निर्धन जनता की मांग पर सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए जाने एवं अलाव जलाए जाने, शुगर मिल द्वारा प्रदूषण से फैल रही बीमारियों को उच्च अधिकारी के संज्ञान में लाकर प्रदूषण का निराकरण करने, मानचित्र की दरों में संशोधन किए जाने से स्वीकृत किए जाने, विकलांग एसोसिएशन के पत्र पर कार्यालय एवं आर्थिक मदद दिए जाने, उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दायर याचिकाओं के संबंध में अधिवक्ता को भुगतान किए जाने के संबंध में, मानचित्र पर स्वीकृति के जाने सहित अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर विचार व्यक्त किये गये।
ईओ एपी पांडे व पालिकाध्यक्ष अख़्तर जलील ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपील की। नवनिर्वाचित भाजपा सदस्यों ने जमकर हंगामा काटते हुए नगरपालिका पर उन कार्यों को करने का आरोप लगाया जो पुरानी सड़कें बनी थी उनको भी जेसीबी से तोड़ कर जबरदस्ती ने सड़कों का निर्माण कराया गया।
इस मौक़े प्रधान लिपिक देवेंद्र कुमार, सभासद मुकेश कुमार रस्तोगी, सनी रस्तोगी, नसीम जैदी, कहकशां शाहनवाज़, शमा उस्मान, शशांक विश्नोई, संजीव भारद्वाज, इरफ़ान अहमद, मो.अकरम, यूसुफ़, नसीम क़ुरैशी, सुभद्रा देवी, शैलेन्द्र बब्बू, आसिफ ठेकेदार आदि मौजूद रहे। बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अख़्तर जलील व संचालन प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह ने किया।