जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में काले बाबा नाम के एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बाबा, रूम के अंदर इलाज के नाम पर महिलाओं के साथ सेक्स रैकेट चलाता था।
इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को लगने के बाद मौके पर पहुंचकर रंगे हाथों स्थानीय लोगों ने बाबा, महिला और एक उसके व्यक्ति को रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना हुसैनाबाद में एक कथित बाबा महिलाओं के सफेद दाग और बच्चे ना होने का इलाज भी करता है। आरोप है कि स्थानीय लोगों ने कई बार वहां महिलाओं और पुरुषों को जाते हुए देखा और सेक्स रैकेट होने की बात जाहिर की।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बाबा सहित एक महिला और पुरुष को रंगे हाथों आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा और वीडियो बना लिया। जिसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काले बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और आईपीसी की धारा 354, 354 B, 420 में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है।
पश्चिमी जोन चौक क्षेत्र के एसीपी आईपी सिंह के मुताबिक, काले बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल भी किया गया था। इसकी पुष्टि की गई और फिर आईपीसी की धारा 354, 354बी, और 420 में मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है। बाबा सफेद दाग और बच्चे न होने का इलाज करता था।