Tuesday, July 9, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutशाहिद मंजूर, गोपाल काली, सत्यवीर त्यागी कोर्ट में हुए पेश

शाहिद मंजूर, गोपाल काली, सत्यवीर त्यागी कोर्ट में हुए पेश

- Advertisement -
  • चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में स्पेशल सीजेएम के यहां चल रहा मुकदमा
  • सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने हाजिरी माफी का दिया प्रार्थनापत्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आचार संहिता का उल्लंघन करने, दूसरे लोगों के जीवन पर संकट पैदा करने, बलवा करने, सहित अन्य आरोपों में शाहिद मंजूर, गोपाल काली, सत्यवीर त्यागी न्यायालय स्पेशल सीजेएम की अदालत में पेश हुए। वहीं, एक अन्य मामले रेलवे कानून का उल्लंघन करने में राजेन्द्र अग्रवाल सांसद ने हाजरी माफी प्रार्थना पत्र न्यायालय में दिया गया।

संयुक्त निदेशक अभियोजन आलोक पांडेय ने बताया कि न्यायालय स्पेशल सीजेएम की अदालत में शाहिद मंजूर, गोपाल काली, सत्यवीर त्यागी और राजेन्द्र अग्रवाल के खिलाफ मुकदमों की सुनवाई चल रही है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता के दौरान समाजवादी पार्टी के कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर द्वारा ग्राम अम्हेड़ा आदिपुर थाना गंगानगर क्षेत्र में वर्ष 2017 में साइकिल वितरित की थी। जिसको लेकर 171ई, 188 आईपीसी व 127क लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत शाहिद मंजूर के खिलाफ मुअसं 10/17 थाना गंगानगर में दर्ज हुआ था।

जिसमें शाहिद मंजूर काफी समय से न्यायालय में अनुपस्थित होने के कारण गैर जमानती वारंट चले आ रहे थे। मंगलवार को शाहिद मंजूर ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर गैर जमानती वारंट निरस्त कराये, वहीं इसी मामले में एक अन्य आरोपी फईमुद्दीन के गैर जमानती वारंट जारी है। थाना गंगानगर में दर्ज एक अन्य मुकदमे अपराध संख्या 328/22 में पूर्व विधायक गोपाल काली पेश हुआ। इस मुकदमे में गोपाल काली पर आरोप है कि उसके द्वारा ऐसे कार्य किए गए कि जिससे दूसरे के जीवन का संकट पैदा हुआ।

न्यायालय स्पेशल सीजेएम ने इस मामले में आरोप विरचित किये। वहीं, थाना भावनपुर में पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी के विरुद्ध बलवा बगैरहा करने के आरोप में मुकदमा संख्या 242/15 दर्ज हुआ था। इस मुकदमे में न्यायालय ने 19 जनवरी 2023 की तिथि नियत की है। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के खिलाफ रेल रोके जाने के आरोप में थाना आरपीएफ के यहां दर्ज हुआ था। जिसकी सुनवाई के दौरान तीन गवाहों के बयान न्यायालय में दर्ज हुए। इसी दौरान न्यायालय में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाये जाते देखकर मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने उसे पकड़कर कचहरी चौकी पुलिस के हवाले कर दिया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments