- जुलूस के साथ सरधना में ज्ञापन देने की थी तैयारी
- अफसरों के आदेश पर फलावदा पुलिस ने पकड़ा
जनवाणी संवाददाता |
फलावदा: करीब डेढ़ महीना पूर्व बेंगलुरु के विधायक के भतीजे द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर उसके सिर पर 51 लाख रुपये का इनाम रखने वाले शाहजेब रिजवी को पुलिस ने महलका से उस समय हिरासत में ले लिया जब वह एक ज्ञापन देने हेतु सैकड़ों लोगों के साथ जुलूस निकालते हुए सरधना जा रहे थे।
थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी शाहजेब रिजवी ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन एसडीएम सरधना को देने का ऐलान किया था। सोमवार को जब वह समर्थकों की भीड़ जुटाकर अपने गांव से सरधना के लिए निकला तो आला अफसरों के निर्देश पर फलावदा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
पुलिस उसे थाने ले आई। शाहजेब ने पत्रकारों को बताया कि वह पूर्व मंत्री आजम खांन को परिवार सहित रिहा किये जाने, हाथरस की दलित बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व एक करोड़ का रुपए का मुआवजा, किसान बिल वापस किये जाने, गन्ने का भुगतान आदि की मांग को लेकर 6 सूत्रीय ज्ञापन देने निकले थे। उनके साथ रसूलपुर, चंदौडी, महलका, रूहासा, मवी आदि गांव से सैकड़ों लोग शरीक थे। जब वे महलका पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
थाना प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया का कहना है कि रसूलपुर निवासी शाहजैब रिजवी को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अफसरों के निर्देश पर हिरासत में लिया गया है।