- गन्ने का बेसिक कोटा पूरा नहीं हो पाने से छूट किसानों ने किया हंगामा
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समिति पर पहुंचे किसान
जनवाणी संवाददाता |
सरूरपुर: सोमवार को करनावल छुर गांव के किसानों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दौराला गन्ना समिति के सचिव का घेराव कर हंगामा किया।किसानों का आरोप था कि सर्वे के नाम पर बार-बार किसानों से डाटा लिया जा रहा है, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाता। इसे लेकर गुस्साए किसानों ने समिति के सचिव का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया।
सोमवार को कस्बा करनावल व छुर गांव के दर्जनों किसानों ने दौराला गन्ना समिति के सचिव का घेराव करते हुए हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि गांव में किसानों के बांड और गन्ने की पर्ची बनाने का कार्य के लिए समिति द्वारा बार-बार सर्वे कराया जाता है। जिसके नाम पर सर्वे करने वाली टीम किसानों के डाटा को इकट्ठा कर ले जाती है। लेकिन हल कुछ नहीं निकल पाता है।
इसे लेकर किसान गन्ना सप्लाई के लिए बेसिक कोटा कम होने से परेशान है और बार-बार समिति के चक्कर काट रहे हैं। बावजूद इसके किसानों के बेसिक कोटे को पूरा नहीं किया जा रहा है। अब जबकि गन्ने की पेराई सत्र सिर पर है ऐसे में अभी तक सैकड़ों किसानों के जून माह में सुपरवाइजर के द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर गन्ने के बेसिक कोटे को पूरा नहीं किया जा सका है। इसके लिए समिति के चक्कर काटते फिर रहे हैं।
समिति की ओर से बताया गया कि खतौनी दोबारा देनी पड़ेगी इसे लेकर किसानों का आरोप है कि महामारी के इस दौर में तहसील में लाइन में लगकर खतौनी पाना संभव नही है। इसे लेकर किसानों ने सोमवार को समिति के सचिव का घेराव किया और हंगामा करते हुए कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों ने हंगामा प्रदर्शन करते हुए कहा कि कर्मचारी लापरवाही बरत कर किसानों का डाटा लाकर कूड़ेदान में डाल देते हैं। जबकि पेराई सत्र की तैयारी है, लेकिन जून में किए गए सर्वे के आधार पर गन्ने का बेसिक कोटा पूरा नहीं है। इसे लेकर किसानों के सामने भारी समस्या खड़ी हो चली है।
हालांकि किसानों के हंगामे प्रदर्शन के बाद समिति सचिव ने किसानों को आश्वासन दिया कि कर्मचारियों कर्मचारी द्वारा जून में इकट्ठे किए डाटा के आधार पर ही किसानों की फीडिंग करा कर बनवाए जाएंगे। जिसके बाद किसान शांत हुए और चेतावनी देकर लौट गए। हंगामा करने वालों में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मुरसलीन चौहान राहुल, जडोदिया, धर्म सिंह पंवार, इस्लाम, धर्मेंद्र, रविंदर, अरविंद बालियान व संसार सिंह आदि मौजूद रहे।