Sunday, September 24, 2023
HomeEntertainment Newsमाता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान, वीडियो और तस्वीरें...

माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान, वीडियो और तस्वीरें हुई वायरल

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइड पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में है। अब हाल ही में अभिनेता माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे है, जहां से उनके वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही है।

42 15

वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि शाहरुख खान ने व्हाइट टीशर्ट, ब्लू जैकेट पहन रखा है और उन्होंने अपना चेहरा मास्क से पूरी तरह से कवर कर रखा है। उनके साथ उनके बॉडीगार्ड भी नज़र आ रहे हैं।

मनोरंजन जगत से मिली खबर के अनुसार, शाहरुख खान मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे कटरा पहुंचे। वहां उन्होंने एक होटल में कुछ देर आराम किया। इसके बाद रात करीब 11 बजे वह भवन के लिए रवाना हुए।

बता दें कि फिल्म जवान 7 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘जवान’ का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी है। इनके अलावा, ‘जवान’ की स्टार कास्ट में रिद्धि डोगरा और सान्या मल्होत्रा शामिल हैं।

- Advertisement -
- Advertisment -spot_img

Recent Comments