नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शाहरूख खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है जिन्हें किंग खान के नाम से भी जाना जाता है। शाहरूख खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनें रहते हैं। शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैं। हाल ही में अभिनेता ने बातचीत के दौरान बताया था कि उनका नाम किसी अभिनेत्री के साथ जुड़ा या नहीं। आइए जानते हैं जब शाहरुख ने अपने अफेयर और महिलाओं से संबंध को लेकर चर्चा की थी। साथ गौरी खान ने भी शाहरुख को लेकर खुलासा किया वह बातें छुपाते नहीं हैं बल्कि रहस्य रखना पसंद करते हैं।
शाहरूख खान ने कहा कि क्या मुझमें समस्याएं हैं
शाहरूख खान से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा कि उनके नाम पर कोई ‘धोखा’ क्यों नहीं जुड़ा है, जबकि आप एक अभिनेता हैं और अभिनेता अक्सर चर्चा में रहते हैं। मजाकिया जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी उम्र की कोई भी महिला सुपरस्टार की तरह नहीं है। शाहरुख खान ने कहा कि क्या मुझमें समस्याएं हैं वो तो लड़कियां ही बता सकती हैं। मैंने नोट किया है कोई लड़की मुझको प्यार नहीं करती। दूसरा मेरी जो इमेज है, इसको लेकर मैंने नोट किया है कि 14 से कम या 40 से अधिक की जो औरतें हैं वो मुझे बहुत प्यार करती हैं। जो रेंज मेरी है उसमें मुझे कोई पसंद ही नहीं करता। तो यही मुख्य कारण है कि मेरे साथ कोई नाम नहीं जुड़ा।
शाहरूख खान की पत्नी गौरी खान ने कही थी ये बात
मशहूर फैशन डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला के साथ एक अन्य साक्षात्कार में, गौरी खान से पूछा गया कि शाहरुख उनके लिए वफादार और विश्वास करने वाले व्यक्ति क्यों हैं। गौरी ने कहा, ‘या फिर वह कुछ ऐसी बातें छिपा रहे हैं जिनके बारे में हमें नहीं पता या फिर वह रहस्य रखते हैं…। कई लोग बातें करते हैं कि मेरे हाथ में तो जादू है, मैं इस बात को मानना पसंद करती हूं कि मेरे हाथों में जादू है’। कपल को अक्सर इवेंट्स में साथ में देखा जाता है। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं