नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। शाहरुख खान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता है। वह अक्सर अपने माता पिता को लेकर बात करते है। अब हाल ही में शाहरुख खान ने अपने करियर को लेकर बात की है। साथ ही बताया है कि उनके करियर में कई उतार चढ़ाव आए और काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था। अभिनेता ने कहा है कि वे सोचते थे कि उनके माता-पिता ऊपर आसमान से देखते होंगे। तो सोचते होंगे ये दुखी होगा और कैसे रहेगा, इसलिए मैंने बहुत मेहनत की।
ऐसे की थी करियर की शुरुआत
शाहरुख खान ने हाल ही में दुबई में ग्लोबल समिट में याद किया कि वे वैज्ञानिक बनने के लिए पढ़ाई कर रहे थे, फिर मैं इकोनॉमी पढ़ना चाह रहा था। मेरे पास रुपये नहीं थे फिर मैंने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। फिर मैंने मास्टर किया। फिर टीवी भारत में आ गया। मैंने इसमें काम किया और मुझे 1500 रुपये मिले। मुझे समझ आ गया कि ये काम सही है और मैंने काम करना शुरू कर दिया।
मेरे माता पिता किसी तारे की तरह चमक रहे हैं
शाहरुख खान 14 साल के थे, जब उनके पिता की मृत्यु हो गई। वे 24 साल के थे जब उनकी माता का निधन हो गया। अपने पिता को खोना दुखद था, लेकिन माता-पिता दोनों का न होना और भी दुख दाई होता है। शाहरुख खान ने कहा कि वे मेरे माता पिता किसी तारे की तरह चमक रहे हैं, वे देख रहे हैं। मैं कभी न कभी उनसे जरूर मिलूंगा।
मेहनत से किया काम
शाहरुख खान ने कहा, मैं कभी सोचता हूं कि क्या वे मुझे लेकर चिंतित होंगे। जब 24 साल की उम्र में मैं अनाथ हो गया, वे सोचते होंगे अब ये कैसे रहेगा इसलिए मैंने बहुत मेहनत से काम किया। मैं सफलता पाकर आगे बढ़ता चला गया। मैं नहीं चाहता कि मेरे माता पिता मुझे लेकर चिंतित हों।
अपने बच्चों के लिए सोचते हैं ये बात
मेरा चीजों को देखने का नजरिया थोड़ा अजीब है। अब मैं अपने बच्चों को लेकर चिंतित रहता हूं। उन्हें अच्छा स्वास्थ्य खुशी मिलनी चाहिए, जैसे वे जीते हैं। मेरे तीनों ही बच्चे बहुत ही खूबसूरत, प्यारे और परिश्रमी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं।