Wednesday, August 6, 2025
- Advertisement -

जानिए, शालीन भनोट ने क्यों लगाई टीना दत्ता की क्लास?

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 16’ में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है। यह शो अब काफी दिलचस्प हो गया है। जहां कुछ दिनों पहले तक टीना दत्ता और शालीन भनोट एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ गए थे। वहीं अब शालीन और टीना आपस में ही भिड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, बीते एपिसोड में शालीन और एमसी स्टेन के बीच लड़ाई हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच जमकर गाली गलौज हुई। वहीं शिव ने भी स्टेन का खुलकर सपोर्ट किया। शुरुआत में शिव ठाकरे ने दोनों को शांत करने की कोशिश की।

हालांकि बाद में शिव ने अपनी दोस्ती का परिचय दिया और वो शालीन से भिड़ गए। लड़ाई खत्म होने के बाद शालीन ने कैमरे के सामने आकर ये दावा किया कि शिव ने उनपर बल का प्रयोग किया है। अब इसी मुद्दे पर बिग बॉस ने शालीन भनोट, टीना दत्ता और एमसी स्टेन को कन्फेशन रूम में बुलाया था, इस दौरान शालीन ने अपनी बात सभी के सामने खुलकर रखी है।

बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट ने अपने अंदाज से सभी को हैरान कर दिया है। जब वो कन्फेशन रूम में थे तो उन्होंने टीना दत्ता से लेकर एमसी स्टेन तक की वाट लगा दी। यहां तक कि शालीन ने बिग बॉस की बात को भी मानने से साफ मना कर दिया। बता दें कि कन्फेशन रूम में सबसे पहले बिग बॉस ने टीना दत्ता को पूरा वाक्या बताने को कहा क्योंकि लड़ाई के वक्त वो भी वहां मौजूद थी।

टीना ने बिग बॉस को पूरा किस्सा सुनाया। लेकिन शालीन को टीना की इस स्टोरी में कोई खास रुची नहीं थी। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में बिग बॉस को ये कह दिया कि या तो वो उन्हें निकाल दें या फिर स्टेन और शिव को घर से आउट कर दें। वहीं बिग बॉस ने शालीन को समाझाने की कोशिश की। हालांकि शालीन ने उनकी एक भी नहीं सुनी।

इसके बाद बिग बॉस ने टीना से एक पूछा कि क्या इस वाक्या की वजह से एमसी स्टेन को शो से आउट कर देना चाहिए जिसपर टीना ने कहा, ‘नहीं गलती दोनों की थी। लेकिन इस मामले में स्टेन ज्यादा गलत थे। इसके बावजूद मैं नहीं चाहती कि वो घर से बेघर हो।’ टीना का ये फैसला सुन शालीन का पारा हाई हो गया। उन्होंने इस बात के लिए टीना दत्ता को जमकर लताड़ लगाई।

इसके बाद शालीन ने अकेले में बिग बॉस से बात की। उन्होंने कहा कि अगर वो शिव और स्टेन को नहीं निकाल रहे हैं तो वो इस घर में नहीं रहना चाहते हैं। बिग बॉस ने शालीन को बहुत समझाया लेकिन लास्ट में वो भी हार गए। उन्होंने कहा कि अगले एपिसोड में सलमान खान इस बात का फैसला लेंगे। अब दर्शक बिग बॉस 16 के अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

UP News: बिमल और शिखर पान मसाला Brand पर छापेमारी, करोड़ों की Tax चोरी का खुलासा

जनवाणी ब्यूरो | यूपी: उत्तर प्रदेश में शासन के निर्देश...

Putrada Ekadashi 2025: श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी आज, जानें व्रत का महत्व और पूजन विधि

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img