जनवाणी संवाददाता |
शामली: शहर की टीचर कालोनी गली नंबर एक में प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर दो नकाबपोश बदमाशों ने कैशियर के मुंह पर नशीले पदार्थ का स्प्रे कर बेहोश करते हुए अलमारी से साढे चार लाख रुपये लूट लिए। बदमाशों ने कैशियर के हाथ पैर बांधकर डाल दिया और फरार हो गए।पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर जल्द खुलासे का दावा कर रही है। फाइनेंस कंपनी महिलाओं के समूह को ऋण देती है।
शुक्रवार सुबह फाइनेंस कंपनी के कार्यालय पर दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे। वहां मौजूद कैशियर प्रशांत निवासी गांव झाल से ऋण लेने की बात कही। इसी दौरान एक युवक ने कैशियर की आंख व मुंह पर किसी नशीले पदार्थ का स्प्रे कर दिया। वह बेहोश होकर नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांध दिए और अलमारी में रखे करीब साढ़े चार लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
इसके बाद वहां सफाई करने वाली महिला उर्मिला पहुंची तो उसने खिड़की में कैशियर को बंधा पाया तो उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस घटना काे संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।