जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शुक्रवार को पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही वह अब कांग्रेस में भी शामिल हो गई हैं। इसी बीच बजरंग और विनेश को लेकर रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का बयान भी सामने आया है।
इस दौरान उन्होंने कहा, ‘किसी पार्टी में शामिल होना उनकी निजी पसंद है। मेरा मानना है कि हमें त्याग करना चाहिए। हमारे आंदोलन और महिलाओं के लिए लड़ाई को गलत धारणा नहीं दी जानी चाहिए। मेरी तरफ से आंदोलन जारी है। मुझे भी ऑफर मिले थे, लेकिन मैं अंत तक देखना चाहती थी कि मैंने क्या शुरू किया है। जब तक फेडरेशन की सफाई नहीं हो जाती और महिलाओं का शोषण बंद नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी। यह लड़ाई वास्तविक है और यह जारी रहेगा।’
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1