जनवाणी संवाददाता |
शामली: उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियो ने जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए त्योहारों में साप्ताहिक बंदी में छूट देते हुए बाजार खोलने की मांग की है। उत्तर प्रदेश उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अंकित गोयल के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने डीएम रविन्द्र सिंह को पत्र सौंपा है।
अंकित गोयल ने बताया कि रक्षाबंधन व श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार के मद्देनजर 18 अगस्त से लेकर 26 अगस्त जन्माष्टमी तक पूरे जनपद के सभी कस्बे कैराना, कांधला, झिंझाना, चौसाना, थानाभवन, जलालाबाद के सभी बाजार साप्ताहिक बंदी के दौरान भी खुले रहने की मांग की। जिस पर जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने सहमती जाहिर करते हुए कहा कि त्योहारों पर व्यापारियों के प्रतिष्ठान खोले जाने के संबंध में श्रम विभाग से वार्ता की जाएगी।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1