जनवाणी संवाददाता |
चौसाना: गांव ऊदपुर में बुधवार की शाम से लापता नौकर का शव खेत में पानी से भरे नाले में बरामद हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ने फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव उदपुर में आनंद पुत्र रामफल के यहां पिछले 3 साल से एक नौकर कालू (29) रहता था जो बिना किसी रुपये के ही रहता था। कुछ समय पहले कालू शाम के समय आनंद के घर पहुंचा था और खाना मांगने लगा। आनंद ने उसे खाना खिलाया था जिसके बाद से कालू आनंद के पास ही रहने लगा था।
बुधवार शाम को 5 बजे के बाद कालू चाय पीकर घर से निकला था जिसके बाद देर रात तक भी नहीं लौटा था। आनंद का कहना है कि जब वह अपने कमरे में नहीं मिला तो हमें लगा कि कोई किसान उनके नौकर को रुपयों का लालच देकर बहलाकर ले गया है।
गुरुवार सुबह को जब हम खेत में काम करने के लिए पहुंचे तो वहां खेत में पानी चलाने वाली नाली में कालू को पड़ा देखा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।