- शाहजहापुर में कोर्ट में अधिवक्ता की हत्या के विरोध प्रदर्शन
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में दो दिन पूर्व कोर्ट परिसर में ही अधिवक्ता भूपेन्द्र प्रताप सिंह की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है। जिसके चलते बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आहवान पर जिला बार एसोसिएशन शामली ने कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम अरविंद कुमार सिंह को सौंपा।
जिसमें अधिवक्ताओं ने कहा अधिवक्ताओं को अपनी सुरक्षा का भय बना हुआ है। इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। कचहरी परिसर में वकीलों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए असलहा लेकर आने वाले लोगों का प्रवेश वर्जित किया जाए।
साथ ही जिला बार एसोसिएशन शामली द्वारा मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता एवं घर के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाए जाने की मांग की गई है।
इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट बिजेन्द्र कुमार, ठाकुर रामपाल सिंह, रामपाल सिंह पुंडीर, सतेन्द्र सिंह, श्रीपाल बालियान, मुकेश गर्ग, नीलम पुरी, प्रदीप पंवार, जशपाल राणा, सत्यपाल कश्यप, सुमन आर्यन, रामकुमार वर्मा, दीपक कौशिक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।