Friday, May 9, 2025
- Advertisement -

शरद गोस्वामी गैंग का गुर्गा मुंबई से गिरफ्तार

  • लालकुर्ती और कंकरखेड़ा में वारदात अंजाम देकर भाग गया था मुंबई, 25 हजार था इनाम घोषित

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: मुंबई में बैठकर मोबाइल चोरी का नेटवर्क चला रहे शरद गोस्वामी गैंग के शातिर नदीम को मेरठ पुलिस मुंबई दबोच लायी। थाना लालकुर्ती व कंकरखेड़ा में मोबाइल लूट की कई बड़ी वारदातों को अंजाम देने के बाद यह मेरठ पुलिस का दबाव पड़ने पर मुंबई भाग गया था। पुलिस लाइन में बुलायी गयी प्रेसवार्ता में यह जानकारी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एसओजी व लालकुर्ती पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लूट व चोरी के मोबाइल की तस्करी करने वाले शरद गोस्वामी गैंग के सदस्य नदीम को मुंबई से गिरफ्तार किया है। यह ढाई वर्ष से वह मुंबई में रहकर अपना अलग नेटवर्क चला रहा था।

वर्तमान में उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने मोबाइल तस्करी में नदीम के बांग्लादेश व नेपाल से तार जुड़े होने का दावा किया है। फिलहाल उसका नेटवर्क खंगाला जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बाउंड्री रोड पर जुलाई, 2021 में मैदा मोहल्ला निवासी जितेंद्र अरोड़ा के साथ एक मोबाइल लूट की वारदात हुई। पुलिस ने लुटेरे की पहचान नदीम पुत्र सलीम सलमानी निवासी प्रेमपुरी रेलवे रोड के रूप में की और मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद भी आरोपी हाथ नहीं आया। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इस बीच नदीम पर 25 हजार का इनाम घोषित हो गया। नदीम पर करीब 20 मुकदमे सामने आये हैं।

कुछ दिन पहले एसओजी को जानकारी मिली कि आरोपी मुंबई में छिपा है। एक टीम को सर्विलांस के साथ मुंबई भेजा गया। करीब 10 से 12 दिन की मशक्कत के बाद पुलिस नदीम का ठिकाना ढूंढने में कामयाब हो गयी। पुलिस ने एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में छापा मारा और उसकी 22वीं मंजिल पर छिपे नदीम को दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने नदीम का नेटवर्क खंगाला तो पता चला कि वह अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल तस्कर शरद गोस्वामी गैंग का सदस्य है। खुलासा हुआ कि पिछले ढाई वर्ष से नदीम मुंबई में रहकर अपना अलग नेटवर्क खड़ा कर रहा था। वर्तमान में वह बांग्लादेश और नेपाल में मोबाइल की तस्करी करता आ रहा था।

होटल में बासी आइसक्रीम खाने से मासूम की हालत बिगड़ी

मेरठ: नौचंदी थाना के गढ़ रोड स्थित एक होटल में बच्चे के जन्म दिन पार्टी में बासी आइसक्रीम दी गयी। इसको लेकर शुक्रवार की देर रात होटल पर जमकर हंगामा हुआ। होटल के स्टॉफ ने बजाए गलती मानने के परिजनों को धमकी दे डाली। हंगामा जब ज्यादा बढ़ तो मौके पर पुलिस पहुंच गयी। सम्राट हैविन्स कालोनी निवासी डा. स्पर्श के तीन साल के बेटे तक्ष का गुरुवार को जन्म दिन था। उसकी बर्थ डे पार्टी शोहराब गेट डिपो के पास रिलायन्स के आॅफिस वाली बिल्डिंग में ऊपर स्थित एक होटल में रखी गयी थी। आरोप है कि होटल की ओर से आइसक्रीम सर्व की गयी थी, उसमें फफूंदी लगी थी। वह बहुत ज्यादा खराब थी।

तक्ष ने भी आइसक्रीम खाई। आइसक्रीम खाने से बच्चे की जान पर बन आयी। तीन घंटे तक उसके डाक्टर पिता ने होटल के भीतर ही ट्रीटमेंट किया। इस दौरान पूरी वारदात होटल के सीसीटीवी में कैद हो गयी। शुक्रवार को बच्चे के परिजन होटल प्रबंधकों से बातचीत को पहुंचे थे, परिजन चाहते थे कि होटल स्टॉफ अपनी गलती माने, लेकिन आरोप है कि बजाए गलती मानने के होटल के मैनेजरों ने धमकाना शुरू कर दिया। जमकर अभद्रता की गई। परिजनों ने डायल 112 पर फोन कर दिया तो नौचंदी पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने बताया कि खराब खाना सर्व करने व अभद्रता करने के आरोप में होटल के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: बडसू के ग्रामीणों को मिला वित्तीय साक्षरता का पाठ

जनवाणी संवाददाता मुजफ्फरनगर: खतौली ब्लॉक के ग्राम बडसू में क्रिसिल...

IDBI Jobs: आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

31 जुलाई तक टला मालेगांव बम धमाके का फैसला, एनआईए की विशेष अदालत ने बताई वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pradosh Vrat 2025: मई का पहला प्रदोष व्रत कल, जानें पूजा विधि और भगवान शिव की आरती

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img