Friday, March 29, 2024
Homeकारोबारसुस्ती के साथ खुला आज शेयर बाजार, जानें रिपोर्ट

सुस्ती के साथ खुला आज शेयर बाजार, जानें रिपोर्ट

- Advertisement -

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज मंगलवार को वीक यानि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन की शुरूआत सुस्ती के साथ हुई है। बताया जा रहा है​ कि, शुरूआत में सेसेक्स 90 अंक तक फिसलता दिखा। वहीं निफ्टी भी कमजोर होकर 18600 के नीचे पहुंच गया है।

गौरतलब है कि, मार्केट में निचले स्तरों पर खरीदारी दिखी और यह जल्द ही हरे निशान पर लौट आया है। रिपोर्ट के अनुसार, सेंसेक्स 121.9 (0.19%) अंकों की बढ़त के साथ 62968 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिख रहा है।

तो वहीं दूसरी ओर निफ्टी 47.80 (0.26%) अंकों की मजबूती के साथ 18,646.45 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी के अधिकतर इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं। फिलहाल सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

बता दें कि, बीते दिनों यानि 29 मई को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली थी। लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में सोमवार को शेयर बाजार 300 से अधिक अंकों की तेजी के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 345 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 99 अंको की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,598.65 पर बंद हुआ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments