- Advertisement -
नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के ‘बाबू भैया’ यानि परेश रावल आज यानि 30 मई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने गंभीर किरदार हो या कॉमेडी एक्टर हर रोल से इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई हैं। परेश रावल इंडस्ट्री में आने से पहले बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करते थे। नौकरी छोड़ अभिनेता ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई।
परेश रावल को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। बहुत कम लोगों को इस बात का पता होगा की उनके चहेते एक्टर इंडस्ट्री में आने से पहले एनएम कॉलेज के अलावा भाईदास ऑडिटोरियम में रेगुलर परफॉर्मर थे।
अभिनेता परेश रावल ने साल 1995 में आई फिल्म अर्जुन से अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में परेश खलनायक की भूमिका में नजर आने थे।
इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों मे काम किया। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने अबतक करीब 270 फिल्मों में शानदार अभिनय किया है।
परेश रावल का जन्म 30 मई 1955 को मुंबई में एक गुजराती परिवार में हुआ था। अभिनेत की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने मिस इंडिया स्वरुप संपत से शादी की है। साल 1975 में उन्होंने स्वरुप को प्रपोज किया था।
12 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने साल 1987 में शादी रचा ली थी। परेश सिर्फ फिल्मों में ही एक्टिंव नहीं हैं। एक्टर गंभीर समाजिक मुद्दों पर भी बेबाकी से अपने विचार रखते हैं। अभिनेता अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं।
- Advertisement -