Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

चुलबुले अंदाज से लोगों को लुभा रही हैं शहनाज गिल

CINEWANI 1


अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर निर्मित और रिया के पति करन बुलानी निर्देशित भूमि पेडनेकर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में शहनाज गिल का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं थी। लेकिन वह फिल्म में बहुत अच्छी लगीं। सलमान खान के साथ, फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली शहनाज गिल की ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ दूसरी फिल्म है। और दूसरी फिल्म में ही उन्होंने आॅडियंस को होश उड़ा दिए। कुछ पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी शहनाज गिल को ‘पंजाब की कैटरीना’ कहा जाता है, और वह लगातार सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है। अपने देसी अंदाज के लिए मशहूर शहनाज ने जिस तरह से फिल्म ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में अपने बोल्ड और सेक्सी लुक से लोगों के होश फाख्ता किए वह एक कमाल का मंजर था। इस बार शहनाज गिल, मासूम वाली शहनाज न होकर बेहद हॉट एंड सिजलिंग नजर आईं। शहनाज के बोल्ड अवतार ने हर किसी को हैरान कर दिया है। लेकिन जिस तरह से उन्हें फिल्म में काफी कम स्पेस मिला और अचानक वो गायब हो जाती हैं, उसके कारण उनके फैंस काफी निराश हुए। ‘बिग बॉस 13’ के वक्त से ही शहनाज गिल की फॉलोइंग जबरदस्त है। उस शो में उन्होंने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थीं। शो में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दमदार केमिस्ट्री आज भी हर किसी के जहन में रची बसी है । शो के दौरान शहनाज एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को दिल से चाहने लगी थी, दोनों काफी करीब आ चुके थे। मगर सिद्धार्थ की असमय मौत से शहनाज बुरी तरह टूट गई थी। शोबिज वर्ल्ड में आज शहनाज सबसे ज्यादा डिमांड वाली हस्ती बन चुकी हैं। अपने चुलबुले अंदाज से वह इंडस्ट्री में छा चुकी हैं। यूटयूब पर उनका चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’, उनके फैंस की वजह से ही सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला शो बन सका। शहनाज को चाहने वाले, उन्हैं सबसे ऊंचे मुकाम पर देखना चाहते हैं। शहनाज किसी न किसी बात को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। शहनाज का कहना है कि जिंदगी जीने का उनका सिर्फ एक ही नजरिया है कि खुद खुश रहो और दूसरों को भी खुश रखो। उनकी फिलॉस्फी है कि निगेटिविटी किसी का भला नहीं होता, बल्कि यह जिस दिल में आती है, उसे बर्बाद करके ही जाती है। शहनाज को सलमान खान काफी पसंद करते हैं। सलमान के साथ उनके रिलेशन काफी अच्छे हैं। उन्होंने ही शहनाज को लॉन्च किया है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि शहनाज का करियर बॉलीवुड में बहुत अच्छा रहने वाला है।

18 11

पिप्पा से स्टार बने ईशान खट्टर

28 साल के हो चुके, एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ 10 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। ‘पिप्पा’ 28 साल के हो चुके, एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ 10 नवंबर को रिलीज हो चुकी है। ‘पिप्पा’ का प्रीमियर भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों में प्राइम वीडियो पर किया गया। हर किसी ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया है। इस फिल्म की रिलीज के साथ ईशान स्टार बन चुके हैं। आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की, रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पिप्पा’, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऐतिहासिक पलों की रोमांचक कहानी है। एम्फीबियस वॉर टैंक पीटी-76 जिसे पिप्पा के नाम से जाना जाता था, के आधार पर, फिल्म का नाम ‘पिप्पा’, रखा गया। ‘पिप्पा’ में ईशान रियल लाइफ वॉर हीरो कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभाया है। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर, और सोनी राजदान अहम किरदारों में नजर आए। ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’ (2005) और ‘उड़ता पंजाब’ (2016) जैसी फिल्मों में छोटे छोटे किरदारों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू करने वाले ईशान खट्टर को पहली बार दर्शकों की और से ‘बियॉंड द क्लाउड्स’ (2017) में अच्छा रिस्पॉन्स मिला। ‘बियॉंड द क्लाउड्स’ (2017) में ईशान का काम देखने के बाद करण जौहर ने अपने प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के लिए शशांक खेतान के निर्देशन में बनी ‘धड़क’ (2018) में, उन्हें एक बड़ा अवसर दिया। इस फिल्म में श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में ईशान और जाह्नवी की आॅन स्क्रीन केमिस्ट्री पर, लोगों ने जमकर प्यार लुटाया। ईशान खट्टर हिंदी सिने जगत के उन मल्टीटैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। है। वह बतौर को-डायरेक्टर, फिल्म ‘हाफ विंडो’ के लिए काम कर चुके हैं।


janwani address 8

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img