जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में बिनौली के कुछ लोगों ने जमीन खरीदी थी। इस जमीन में विक्रेता के साथ ही उसके भाई व भतीजे का साझा था। जमीन खरीददार में नलकूप के कमरे को जेसीबी से तोड़ना शुरू किया। इसका विरोध करने पर युवक को गोली मार दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बुधवार की देर रात यह घटना शेखपुरा में हुई शेखपुरा निवासी सुबह दिन के भाई ने अपनी जमीन बिनोली निवासी रोबिन को भेज दी थी इस जमीन में एक साधिका नलकूप हुई है इस नलकूप के कमरे को तोड़ने के लिए रोबिन अपने साथ आधा दर्जन से अधिक लोगों को साथ लेकर पहुंचा उसने जेसीबी से नलकूप को तोड़ने का प्रयास किया।
तभी वहां सूबेदीन, उसका पुत्र सोनू (28) व सुमेर उर्फ काला भी पहुंच गए थे।उन्होंने नलकूप तोड़ने का विरोध किया। आरोप है कि तभी हमलावरों ने गोली चला दी। गोली सोनू को लगी।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना बिनोली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस संबंध में मृतक के बड़े भाई सुमेर उर्फ काला ने बिनौली निवासी रोबिन, अमित उर्फ नीत पुत्रगण इंद्र, गर्व पुत्र बबलू व शेखपुरा गांव निवासी राहुल को नामजद किया। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए रात्रि में कई जगह ताबड़तोड़ दबिश दी। आरोपी फरार हो गए थे। जबकि उनके परिजनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
मामूली विवाद में भाई ने भाई को गोली मार घायल किया
थाना क्षेत्र के मखर गांव में मामूली विवाद को लेकर देर रात्रि पंकज पुत्र जयपाल निवासी माखर उम्र 39 वर्ष को उसके बड़े शिवकुमार ने मारी गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को उसके परिजन बिनौली अस्पताल में लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल में रेफर कर दिया था। पंकज के सिर में गोली लगी हुई है। घटना की सूचना पुलिस को दी। बिनौली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गोली दीवार में लग कर सिर में लगी।