Saturday, October 5, 2024
- Advertisement -

‘शिवभक्तों को न हो कोई परेशानी, समय से पूर्ण करें कार्य’

  • एडीजी, कमिश्नर, आईजी, एसएसपी समेत अफसरों का अमला पहुंचा कांवड़ मार्ग
  • अधिकारियों को दिए जल्द तैयारी पूरी करने के निर्देश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ/सरधना: सूबे के पुलिस प्रमुख व मुख्य सचिव के आज के दौरे के मद्देनजर एडीजी, कमिश्नर, आईजी, डीएम, एसएसपी, सीडीओ व एसपी टैÑफिक समेत कई आला अधिकारियों का अमला शुक्रवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने जा पहुंचा। एडीजी व कमिश्नर ने इस दौरान अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयारियों में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मौके पर मौजूद डीएम दीपक मीणा ने जो व्यवस्थाएं की जा रही हैं, उनकी जानकारी दी।

एडीजी डीके ठाकुर व कमिश्नरी सेल्जा कुमारी जे. का कहना था कि यात्रा शुरू होने से पहले ही तमाम कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि कोई बाधा न पडेÞ। अधिकारियोें ने रुड़की-हरिद्वार एनएच-58 मार्ग, सिवाया टोल, गंग नहर पटरी मार्ग सलावा, दौराला पुल व भोला झाल, जानी पुल कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया गया तथा कांवड़ियों को सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आईजी ने कहा कि कांवड़ पटरी पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। जगह-जगह पुलिस फोर्स के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं, कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर पेंचवर्क कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। शनिवार को यहां सूबे के पुलिस प्रमुख व मुख्य सचिव कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। शुक्रवार को एडीजी ध्रुवकांत ठाकुर, आईजी नचिकेता झा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे., डीएम दीपक मीणा व एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी का निरीक्षण किया।

कांवड़ मार्ग पर सभी कट बंद किए जाएंगे। साथ ही सभी पुल पर गोताखोर तैनात किए जाएंगे। कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को समय से पहले तैयारी पूरी करने को कहा। इस मौके पर सीडीओ नूपुर गोयल, एडीएम ई बलराम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा, एसपी देहात कमलेश बहादुर आदि मौजूद रहे।

सीसीटीवी कैमरों से होगी सख्त निगरानी

कांवड़ पटरी पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इनके माध्यम से हर एक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर कैमरों की मदद ली जा सके।

युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य

लखनऊ से मुख्य सचिव द्वारा मेरठ आकर कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करने की सूचना के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। गंगनहर पटरी पर तैयारी तेज कर दी गई हैं। क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत करने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।

08a

पांच कांवड़ियों की मौत के बाद डीजे की हाइट पर इस साल सख्ती

पिछले साल भावनपुर थाना क्षेत्र में ऊंची कांवड़ के हाइटेंशन लाइन से छूने के चलते पुलिस प्रशासन ने डीजे कांवड़ की हाइट को लेकर सख्ती कर दी है। 12 फीट से ऊंची डीजे को अनुमति नहीं दी जाएगी। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी है। शिविर संचालकों से बैठक करने के बाद शुक्रवार को अफसरों ने डीजे संचालकों को बुलाकर न केवल सहयोग मांगा बल्कि अनुशासन की पाठ भी पढ़ा दिया। अफसरों ने स्पष्ट कर दिया कि अगर शासन की मंशा के विपरीत जाने का प्रयास किया गया तो एक्शन होगा। इस एक्शन के लिए डीजे संचालक स्वयं जिम्मेदार होगा। डीजे संचालकों ने भी पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है।

पुलिस लाइन में बुलाई गई बैठक के दौरान करीब 100 से ज्यादा डीजे संचालक मौजूद रहे। एडीएम सिटी बृजेश सिंह और एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शासन ने कांवड़ यात्रा के लिए डीजे से जुड़ी कुछ गाइड लाइन जारी की हैं। प्रत्येक डीजे संचालक को इसका पालन करना होगा। एडीएम सिटी ने कहा कि पिछले वर्ष डीजे के कारण एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की जान चली गई। ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी डीजे 12 फुट से ऊंचा नहीं होगा। कुछ डीजे संचालक कंपटीशन के चक्कर में ऊंचाई और चौड़ाई दोनों बढ़ा देते हैं,

जिससे हादसे का खतरा तो रहता ही है, यातायात भी पूरी तरह बाधित हो जाता है। इस बार इन सभी चीजों पर अंकुश रहेगा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड से ही डीजे पर सख्ती देखने को मिलेगी। इसके बाद रुड़की, मुजफ्फरनगर में भी ऐसे डीजे रोक दिये जाएंगे। जरूरत पड़ी तो पुलिस सीज भी करेगी। मेरठ में मुकदमे दर्ज किये जाएंगे। इसलिए डीजे संचालक कांवड़ के लिए डीजे बुक करते समय गाइडलाइन का ध्यान रखें और सामने वाले को भी अवगत करा दें। इस दौरान सभी डीजे संचालकों को नोटिस भी दिये गये।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बिल्डर राजीव सिंघल के यहां दिनदहाड़े हुई चोरी का खुलासा

चोरी करने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, साथी की...

एनटीपीसी से अनुबंध कर बंध गया नगर निगम

मानक के अनुसार कूड़ा न देने पर मुआवजा...

संयुक्त व्यापार संघ ने खाद्य सुरक्षा विभाग के डीओ को घेरा

संगठन के पदाधिकारियों की मौजूदगी में छापे मारने...

जिला अस्पताल और मेडिकल में मरीजों की भरमार

दूषित कुट्टू के आटे के सेवन से हजारों...
spot_imgspot_img