Sunday, May 11, 2025
- Advertisement -

भक्तों के कंधों पर शिव का वास, कांवड़ यात्रा को बना रहा खास

  • भगवान आशुतोष की मूर्ति वाले कांवड़ का अधिक क्रेज
  • उमड़ी कांवड़ियों की भीड़, राजस्थान के कांवड़ियों ने तेज की चाल, दिल्ली वालों की दस्तक शुरू

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। भीषण गर्मी भी शिवभक्तों के हौसले को कम नहीं कर पा रही है। कांवड़ियों का जोश देखते ही बन रहा है। इस बार भगवान भोलेनाथ की मूर्ति वाले कांवड़ियों का के्रज अधिक दिखाई दे रहा है। कांवड़ियां कंधों पर भगवान आशुतोष की मूर्ति वाले कांवड़ लेकर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। इन आकर्षक कांवड़ को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ लग रहती है। रविवार को भी चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी से रिकॉर्ड कांवड़िये गुजरे। जिससे गंगनहर पटरी पर माहौल शिवमय हो गया। बम-बम भोले के जयकारों से पूरी पटरी गूंज उठी।

इस समय चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर रिकॉर्ड भीड़ चल रही है। कांवड़ियों की भीड़ ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शिविर लगाने वो सेवादार भी बताते हैं कि कई साल में उन्होंने कांवड़ यात्रा में इतनी भीड़ देखी है। गंगनहर पटरी से गुजर रहे राजस्थान व मध्य प्रदेश आदि दूर राज्यों के कांवड़ियों ने अपनी चाल तेज कर दी है। वहीं हरियाणा और दिल्ली के कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसके साथ समय को देखते हुए क्षेत्रीय कांवड़िये भी जल लाने के लिए रवाना होने लगे हैं।

रविवार को गंगनहर पटरी से बड़ी संख्या में कांवड़िये गुजरे। कांवड़ यात्रा में इस बार उमस वाली भीषण गर्मी ने शिवाभक्तों की परेशानी बढ़ा रखी है। रविवार को भी उमस ने बुरा हाल कर दिया। जिसके चलते कांवड़ियों ने शिविरों में आराम किया। शाम को पटरी पर फिर से कांवड़ियों की संख्या बढ़ गई। गंगनहर पटरी पर बड़ी संख्या में कांवड़िये उतर आए। बारिश के बीच कांवड़ियों ने लंबा सफर तय किया।

09a

राइट सलावा माइनर पटरी पर कांवड़ियों भीड़ बढ़ी

सरूरपुर/रोहटा: कांवड़ मार्ग राइट सालवा माइनर पटरी पर भी कांवड़ियों का भारी आवागमन शुरू हो चुका है। मुजफ्फरनगर के नावला से लेकर पुरा महादेव तक जाने वाली राइट सलावा माइनर पटरी पर धनवाली, डाहर, सरूरपुर, करनावल नारंगपुर, लाहौरगढ़ व भदौड़ा आदि गांव में कांवड़ शिविर लगाए गए हैं। दिल्ली, राजस्थान व हरियाणा के भोलों का जोश देखते ही बनता है। राइट सलावा माइनर पटरी पर करनाल हाइवे, सरधना रोड व बड़ौत रोड पर पुलिस ने बैरियर लगाकर रोड डायवर्जन किया है। उधर, कांवड़ मार्ग गंगनहर पटरी पर जटपुरा, डूंगर पूठखास भोला की झाल आदि स्थानों पर शिविर लगाकर स्थानीय लोग भोलों की सेवा भी कर रहे हैं। बड़ौत रोड पर वाहनों को डायवर्ट करने के लिए बैरियर लगाया गया है।

होटलों की तर्ज पर कांवड़ियों के लिए मेन्यू तैयार

मेरठ: कहते हैं जितना पुण्य कांवड़ियों को कांवड़ लाकर मिलता है। उतना ही पुण्य शिवभक्तों की सेवा करके प्राप्त होता है। शिवरात्रि के जलाभिषेक में चार दिन शेष हैं। कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर बढ़ाकर मंजिल की और अग्रसर है। चिलचिलाती धूप में कई कठिनायों को पार करके भोले जल लेकर आ रहे हैं। हाइवे व शहर के में जगह-जगह पर कांवड़ियों के लिए शिविर लगाए गए हैं। जिसमें उनके लिये एक से एक व्यवस्थाएं है। जैसे कि चिकित्सा, वाई-फाई, आराम करने की सुविधा तथा इसके साथ ही भोजन में एक से एक व्यंजन परोसे जा रहे हैं। कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविरों में होटलों की तर्ज पर ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर का मेन्यू तैयार किया जा रहा है।

जिसमें पांवभाजी, बर्गर, चाऊमीन टिक्की, खीर, छोले भटूरे, इडली, डोसा, चाट, गोलगप्पे, कोल्डड्रिक्स, जलजीरा, शिकंजी, शरबत आदि परोसे जा रहे हैं। खास बात ये है कि कांवड़ सेवा शिविर 24 घंटे कांवड़ियों को खाना उपलब्ध करा रहे हैं। सभी सेवा शिविरों में शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। इन शिविरों में व्रत रखने वाले कांवड़ियों के लिये विशेष भोजन तैयार कराया जा रहा है। जिसमें फलों की चाट, फ्रूट क्रीम, साबूदाना खिचड़ी, व्रत के चिप्स इत्यादि वितरित किये जा रहे हैं।

शुभ संयोग में रुद्राभिषेक से प्रसन्न होंगे भगवान आशुतोष

मेरठ: भारतीय ज्योतिष विज्ञान परिषद के चैप्टर चेयरमैन ज्योतिषाचार्य आचार्य मनीष स्वामी ने बताया कि सावन का पहला सोमवार 22 जुलाई को मनाया गया था। अब सावन का दूसरा सोमवार 29 जुलाई को मनाया जाने वाला है। सावन के दूसरे सोमवार पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं। भगवान आशुतोष की पूजा-अर्चना के लिए सावन सोमवार का महत्व काफी अधिक है। इस दिन शिवजी की विशेष पूजा करनी चाहिए, कई लोग सावन सोमवार का व्रत करते हैं। पूजा-पाठ के साथ ही मंत्र जप और ध्यान भी करना चाहिए।

सोमवार को सुबह के साथ ही सूर्यास्त के बाद भी शिव पूजा जरूर करनी चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन सोमवार का व्रत करने और विधि विधान से भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहे जीवन साथी की प्राप्ति होती है। आचार्य मनीष स्वामी ने बताया कि सावन माह का दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 को है। इस दिन कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि सुबह से लेकर शाम 5:55 तक रहेगी। सावन के दूसरे सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4:15 से 4:59 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त की शुरुआत दोपहर 12:00 बजे से होगी, जोकि 12:55 तक रहेगा। इस दिन अमृत काल का समय सुबह 6:17 से सुबह 7:50 तक है।

सावन के दूसरे सोमवार पर भरणी, कृतिका नक्षत्र समेत शुभ संयोग बन रहे हैं। सावन सोमवार पर राहुकाल में पूजा करना बहुत शुभ होता है। ऐसा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है। सावन के दूसरे सोमवार पर राहुकाल का समय सुबह 7.23 से 9.04 तक रहेगा। वैसे तो सावन के महीने में कभी भी रुद्राभिषेक किया जा सकता है, क्योंकि इसके सभी दिन विशेष होते हैं, लेकिन रुद्राभिषेक के लिए शिव वास देखा जाता है। ऐसे में सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह से लेकर शाम 5.55 तक शिव वास रहेगा।

यदि पूरे महीने शिव पूजा नहीं कर पा रहे हैं तो सावन सोमवार पर शिवलिंग पर जलाभिषेक जरूर करें। इस दिन शिव मंत्रों का जाप भी करें। शिव पूजा में बिल्व पत्र का महत्व काफी अधिक है। इन पत्तों के बिना शिव पूजा अधूरी मानी जाती है। बिल्व पत्रों से शिवलिंग का शृंगार करना चाहिए। भोग लगाते समय भी प्रसाद के साथ बिल्व पत्र रखे जाते हैं। शिव पूजा में जल के साथ ही बिल्व पत्र अनिवार्य है। शिवलिंग पर चढ़े हुए बिल्व पत्र खाने की परंपरा भी है। मान्यता है कि अगर कोई व्यक्ति जल के साथ सिर्फ बिल्व पत्र ही शिवलिंग पर चढ़ा देता है तो उसे शिव कृपा बहुत जल्दी मिल जाती है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Abhinav Shukla: भारत-पाक तनाव पर चुप अभिनेताओं पर भड़के अभिनव शुक्ला, बोले-‘अब भी चुप हो?’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img