Friday, January 3, 2025
- Advertisement -

चीफ डी मिशन भूपेंद्र सिंह बाजवा से मिले तो भावुक हुए शूटर अखिल

  • अपने जज्बात जाहिर करते हुए इस शूटर ने कहा कि मेरी अब तक की यात्रा में आपका बड़ा योगदान रहा

जनवाणी संवाददाता |

हांगझोऊ/मेरठ: खुशियां साझी की जाती हैं तो उनका असर दोगुना हो जाता है। कुछ ये ही नजारा एशियाई खेलों के खेल गांव में देखने को मिला। बागपत के अंगदपुर गांव की माटी से निकले अखिल श्योराण ने जब देश को सोने की चमक से रूबरू कराया तो उन्हें शाबास भारतीय दल के चीफ डी मिशन भूपेंद्र सिंह बाजवा से मिली।

गौरतलब है कि अखिल गॉडविन पब्लिक स्कूल का छात्र रहा है। 12वीं इसी स्कूल से की है अखिल ने। अपने जज्बात अखिल ने बाजवा से जाहिर करते हुए इस शूटर ने कहा कि मेरी अब तक की यात्रा में आपका बड़ा योगदान रहा है और मेरे लिए ये अद्भुत पल कि पदक जीतने के मौके पर आप यहां मौजूद हैं। भावुक अखिल ने कहा कि मेरे द्वारा गोल्ड जीतने तक के सफर में आप मेरे प्रेरणा रहे हैं।

गॉडविन पब्लिक स्कूल के छात्र अखिल का सपना ओलंपिक फतह

बड़ौत: अंगदपुर निवासी इंटर नेशनल शूटर अखिल श्योराण का सपना ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना है। शूटर ने कक्षा छह से 12 तक की पढ़ाई गॉडविन पब्लिक स्कूल मेरठ से की। पदक जीतने व ओलंपिक का कोटा हासिल करने पर स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई है। शूटर के परिजनों को बधाई देने के लिए दिनभर लोगों का उनके आवास पर तांता लगा रहा।

बता दे कि अखिल श्योराण ने चीन के हांगझाऊ में चल रहे 19 वे एशियन गेम्स में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। अखिल के पदक जीतने पर परिवार के लोगों व शूटरों ने खुशी में मिठाई बांटकर जश्न मनाया जा रहा है। भारतीय पुरुष 50 मीटर थ्री पोजिशन राइफल टीम में ऐश्वर्य तोमर, स्वप्निल कुसाले के साथ 1769 के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले भी अखिल श्योराण ने अजरबैजान में हुई आईएसएसएफ विश्व शूटिंग चैंपियनशिप व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य व टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक कोटा भी हासिल किया हुआ है।

बता दे कि अखिल श्योराण ने मेरठ के गॉडविन पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 से 12 वीं तक पढाई की। स्कूल में प्रवेश लेने के बाद वर्ष 2007 में शूटिंग की शुरूआत की। एशियन गेम्स में पदक जीतने व ओलंपिक का कोटा हासिल करने पर गॉडविन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों व छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। शूटर ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है।

02

गॉडविन पब्लिक स्कूल के प्रबंध तंत्र व शिक्षकों विश्वास है कि अखिल ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन करेगा। वापस लौटने पर शूटर का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया जाएगा। शूटर के परिजनों को भी बधाई देने के लिए दिनभर लोगों का उनके आवास पर तांता लगा रहा। बड़े गर्व की बात है कि शूटर को प्रधानमंत्री भी ट्वीट कर बधाई दे रहे है। शूटर का सपना है ओलंपिक में देश के लिए सोने पर निशाना लगाना है।

इंटर नेशनल अखिल श्योराण के पदक जीतने पर बधाई देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ कुलप्रकाश सिंह, जिला पंचायत सदस्य बबलू प्रधान, सोहन प्रधान, यशवीर श्योराण, अमरपाल श्योराण, रविन्द्र प्रधान, प्रहलाद प्रधान, अमित श्योराण, सुखपाल, डायरेक्टर, मुनेश शर्मा, ललित शर्मा, अर्जुन श्योराण ने उनके घर पहुचकर अखिल के पिता रविन्द्र उर्फ बबलू श्योराण, माता ममता, दादी विमला देवी को अखिल के पदक जीतने की बधाई दी। इस दौरान अखिल के पिता ने बताया कि अखिल रविवार की शाम को दिल्ली पहुचेगा। ग्रामीणों ने उसके गांव में आने पर स्वागत करने की बात कही है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

मेरठ की बेटी अन्नू रानी और प्रीतिपाल को मिलेगा अर्जुन अवार्ड

भाला फेंक खिलाड़ी अन्नू रानी और प्रीतिपाल का...

विदेश जाना सस्ता, देश में जाना हुआ महंगा

एयर लाइंस कंपनियों की कारगुजारी से न्यू ईयर...

25 हजारी विशाल वर्मा के घर की कुर्की की तैयारी

82 का नोटिस चस्पा एसआईटी टीम कर रही...

सेंट्रल मार्केट पर छाए संकट के बादल

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत आवास विकास...
spot_imgspot_img