जनवाणी संवाददाता |
बिजनौर: एकलव्य शूटिंग रेंज पर 45वी यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग कर चुके शूटर और 41वी नोर्थ जॉन शूटिंग चैंपियनशिप खेलने जा रहे हैं शूटरो को मेजर सचिन बालियान ने सम्मानित किया। जिसमे यूपी स्टेट में अच्छा प्रदर्शन करने पर पिस्टल शूटर आदित्य डबास 369/400, एयर राइफल में गुरसेवक सिंह 387/400 पांचवी रैंक हासिल की। महिला में स्वाति 353 / 400, सब यूथ मे पार्थ विश्नोई 375/400, आदित्य शर्मा 373/400, वर्णित 364/400 तथा इसी वर्ग मे रक्षित चौधरी, मयंक तोमर, नारायण, अग्रिम राठी, ओसाफ व नेशनल शूटर तपेंद्र कुमार, पुनीत गुज्जर आदि को सम्मानित किया गया।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1