Wednesday, April 30, 2025
- Advertisement -

गाजे-बाजे के साथ निकला श्री गणेश विसर्जन जुलूस, खूब उड़े अबीर-गुलाल

  • श्री गणपति महोत्सव समन्वय समिति बलरामपुर की देख रेख में विसर्जन जुलूस निकाला गया

जनवाणी ब्यूरो |

बलरामपुर: जनपद में गणेश उत्सव बड़े श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया जिले भर में पूजा पंडालों में स्थापित विघ्नहर्ता की भक्तों ने मनोकामना के लिए मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की रविवार को श्री गणपति महोत्सव समन्वय समिति बलरामपुर की देखरेख में विसर्जन जुलूस निकाला गया जिसमें मुख्य अतिथि गेल्हापुर आश्रम के महंत बृजा नन्द महाराज व अविनाश शुक्ला कमलेश त्रिपाठी,अमरीश तुलसीश दुबे,अमरीश शुक्ल, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर विजय गुप्ता,मंजू तिवारी आदि लोगों ने हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया जुलूस में गणपति बप्पा मोरिया बजने वाले भक्ति व देशभक्ति गीतों का अनोख संगम देखने को मिला श्री गणपति समिति के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्र के आह्ववान पर नगर क्षेत्र की सभी मूर्तिया नगर के मुख्य वीर विनय चौराहे पर एकत्र हुई,जहां से भगवान गणेश प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया प्रतिमाओं के साथ चल रहे डीजे पर बज रहे भक्ति व देश भक्ति गीतों ने पूरा वातावरण मंत्र मुग्ध कर दिया गीतों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते झूमते गणपति बप्पा के विदाई समारोह में शमिल हुए।

39 1

वीर विनय चौराहे से निकालकर जुलूस सराय फटाक, चौक बाजार,गर्ल्स इंटर कॉलेज चौराहा,टेढ़ी बाजार,बढ़ापुल चौराहा,मेजर चौराहा,डिग्री कॉलेज से होते हुए सिसई ग्राम में राप्ती नदी के घाट पर पहुंचा, जहां विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया,जिसमें डीजे की धुन पर शामिल युवा बच्चे खूब थिरकते चल रहे थे जिसमें गेल्हापुर आश्रम के महंत बृजा नन्द महाराज,अविनाश शुक्ला कमलेश त्रिपाठी,अमरीश शुक्ल रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण सेवा समिति बलरामपुर श्याम कुमार कसौधन,मंजू तिवारी,विजय गुप्ता,तुलसीश दुबे, राघवेंद्र कांन्त सिंह मंटू,मनीष तिवारी,डी के पांडेय,सौरभ शुक्ला बंटी साहू,हेमंत मिश्रा हेमू,राहुल मिश्रा,आंचल गुप्ता कमलापुरी,सतवीर सिंह,सनी मोदनवाल,सुनील गुप्ता कमलापुरी,विजय कश्यप,सोनू साहू,जिसमें गणेश विसर्जन जुलूस के जुलूस मे श्रीमती इशरत जमाल पूर्व चेयरमैन,जावेद हसन फाउंडेशन द्वारा आए हुए श्रद्धालुओ को प्याऊ स्टाल लगाकर पानी एवं मिठाई का वितरण किया गया इस अवसर पर शफीउल्ला खान,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,करीम खान,सीम खान,माधव कश्यप सभासद,शानू खान सभासद विकास दुबे पूर्व सभासद,इक़बाल फहीम,सलमान राइनी,प्रशांत जायसवाल,इमरान खान,अब्दुल ख़ालिक़,मक़बूल चच्चा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे व कई हजारों की संख्या में बच्चे पुरुष महिला जुलूस में शामिल हुए

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Gold Rate Today: अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में गिरावट, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

क्या भारत-पाकिस्तान युद्ध से डगमगाएगी अर्थव्यवस्था? GDP पर मंडराया खतरा

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिेक स्वागत...

Share Market: घरेलू शेयर बाजार में बढ़त बरकरार, जानें सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Pahalgam attack: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की कैबिनेट बैठक आज, सेना को दी गई ‘ऑपरेशनल फ्रीडम’

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img