Wednesday, July 16, 2025
- Advertisement -

नासिक के ढोल, 11 बैंडबाजों से निकाली श्रीराम बरात

  • श्रीराम बरात का श्रद्धालुओ ने पुष्प वर्षा से किया जगह-जगह स्वागत, झांकियां बनी आकर्षण का मुख्य केन्द्र

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: श्रीरामलीला कमेटी छावनी द्वारा मंगलवार को शहर में नासिक के ढोल और 11 बैंडबाजों सहित श्रीराम की भव्य बरात निकाली गई। बरात का विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने स्वागत करते हुए पुष्प वर्षा की। इस दौरान महाकाल, खाटू श्याम व शिव-पार्वती समेत विभिन्न झांकियां आकर्षण का केन्द्र बनी रही।

28 13

बतादें कि भगवान श्रीराम की भव्य बरात सदर के मुख्य मार्गो से बडे ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ निकाली गयी। जिसमें मां काली का 36 सिरवाला स्वरूप, चोले वाले हनुमान जी सहित भगवान श्रीराम उनके भाई लक्ष्मण, भरत व शत्रुघन का रुप धारण किये हुए कलाकार दूल्हे के रुप में विभिन्न प्रकार के सुगंधित फूलो से सजे डोले में सवार कोकर चले। बरात में अलग-अलग शहरो से आये हुए 11 बैंड एवं नासिक के ढ़ोल ने बरात की शोभा में चार चांद लगा दिए।

इस दौरान मंगल कर्ता भगवान गणेश, भगवान श्रीकृष्ण एवं गोपियों का डांडिया, लक्ष्मी नारायण महारास, महाकाल, खाटू श्याम, शिव पार्वती समेत विभिन्न झांकियां दर्शकों को लुभा रही थी। बरात के मार्ग में तोरण द्वार बनाये गये थे। बरात पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी और श्रद्धालुओं ने बरात का कई जगहों पर भव्य स्वागत किया। बरात रामलीला भवन से प्रारम्भ होकर सरद के मुख्य मार्गाे से होती हुई रामलीला भवन पहुंची।

27 15

जहां बरात का समापन किया गया। उद्घाटन संजय जैन एवं पूजन योगेश मोहन गुप्ता ने किया। बरात में शामिल विशेष अतिथियों का नीरज मित्तल ने स्वागत किया। श्रीराम बरात के मुख्य संयोजक कृष्ण गोपाल शर्मा, अभय श्रीवास्तव, श्याम वर्मा, गौरव मंगा, अतुल गर्ग, रवि श्रीवास्तव, रूपेश श्रीवास्तव, कमेटी अध्यक्ष पवन गर्ग, कोषाध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री गणेश अग्रवाल, मुख्य संयोजक विवेक रस्तोगी, सुरेन्द्र सिंधु, अजय जैन, सुमित गोयल, राजेश खन्ना, मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता, पारस गोयल,अनमोल शर्मा आदि का सहयोग रहा।

विभिन्न स्थानों पर चल रही है रामलीला

शहर में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का भव्य मंचन हो रहा है। जिनमें प्रमुख रूप से भैंसाली मैदान, जिमखाना मैदान, रजबन बाजार, सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मन्दिर और जेलचुंगी पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है। शहर के अलावा दूरदराज क्षेत्रों से रामलीला देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पंहुच रहे हैं।

बाबा मनोहर नाथ मन्दिर में हुआ राम-वनवास का भव्य मंचन

सूरजकुंड स्थित बाबा मनोहर नाथ मंदिर में मंगलवार को मथुरा से आए गणेश रामलीला मंडल के कलाकारों द्वारा श्रीराम-वनवास का भव्य मंचन किया गया। इस दौरान शहर के अलावा देहात क्षेत्रों से भी रामलीला देखने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु आए हुए थे। मंचन के दौरान दिखाया गया कि राम के वनवास प्रस्थान करते ही उनके पिता राजा दशरथ ने अपने प्राण त्याग दिए। कलाकरों की बेहतर प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को आश्चर्य चकित कर दिया।

महामंडलेश्वर नीलिमानंद महाराज ने आरती की, मुख्य अतिथि की भूमिका मुकेश सिंघल ने निभाई। रामलीला में संजीव अग्रवाल, विक्की तनेजा, मुख्य संयोजक विवेक वाजपेयी, महामंत्री मनोज गुप्ता, व्यवस्था प्रमुख नरेश गुप्ता, सुरेश अग्रवाल, पवन गर्ग, नितिन गिरि समेत काफी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dipika Kakar: लीवर सर्जरी के बाद अब दीपिका कक्कड़ ने करवाया ब्रेस्ट कैंसर टेस्ट, जानिए क्यों

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक​ स्वागत...

Sports News: 100वें Test में Mitchell Starcs का धमाका, टेस्ट Cricket में रचा नया इतिहास

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Dheeraj Kumar Death: ‘ओम नमः शिवाय’, ‘अदालत’ के निर्माता धीरज कुमार का निधन, इंडस्ट्री में शोक

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nimisha Priya की फांसी पर यमन में लगी रोक, भारत और मुस्लिम नेताओं की पहल लाई राहत

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की...
spot_imgspot_img