- ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीरामलीला का मंचन शुरू
जनवाणी ब्यूरो |
नजीबाबाद: तहसील नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम गुनियापुर में श्रीरामलीला का उद्घाटन करते हुए अतिथि विक्रम सिंह खोबे ने कहा श्रीराम के चरित्र को अपने जीवन में अपनाने की आवश्यकता है। इसके अलावा ग्राम अलीपुरा, साहनपुर में भी श्रीरामलीला के मंचन शुरू हो गए है।
श्रीरामलीला मंचन के उदघाटन के मौके पर विशिष्ट अतिथि चौधरी विक्रम सिंह खोबे ने कहा कि हमें श्रीराम के जीवन चरित्र को अपने व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। किसान नेता बाबूराम तोमर ने कहा कि श्रीराम लीला मंचन से हमें सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मजहबआपस में बैर नहीं सिखाता है।
श्रीराम ने हमेशा आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों चौधरी राजेश सिंह, चौधरी निवेश कुमार, चौधरी रोहित कुमार, चौधरी मोहित कुमार, चौधरी जोगराज सिंह, चौधरी सतेंद्र सिंह, चौधरी धर्म सिंह, पूर्व प्रधान चौधरी धीरज कुमार,मूला सिंह, संदीप कुमार विश्नोई, अमित कुमार विश्नोई, चौधरी रविंद्र सिंह, चौधरी अशोक कुमार, चौधरी गजेग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार भुईयार, चौधरी विक्रम सिंह खोबे, चौधरी ओमकार सिंह , बाबूराम तोमर नईम सिद्दीकी,मौ रमजान, ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह, रणवीर सिंह निराला,पं राकेश कौशिक ने संयुक्त रूप से फीता काट कर श्री राम लीला का शुभारंभ किया।उद्घाटन समारोह का संचालन पत्रकार चौधरी सुदर्शन सिंह ने किया। अरुण कुमार भुईयार, अवधेश कुमार आदि ने सभी को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।।