- चटकाएं पांच विकेट, भामाशाह पार्क के क्रिकेट मैदान कर्नल सीके नायडू ट्राफी में यूपी और सौराष्ट्र की टीम के बीच शुरू हुआ चार दिवसीय मुकाबला
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: स्थानीय भामाशाह पार्क के क्रिकेट मैदान पर रविवार से शुरू हुए कर्नल सीके नायडू अंडर- 23 के मुकाबले मे उत्तर प्रदेश और सौरष्ट्र की टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर सौराष्ट्र की पूरी टीम 88.4 ओवर मे 234 रन बनाकर आॅल आउट हुई। टीम के लिए गुजजर समर ने सबसे अधिक 70 रनो की परी खेली। यूपी की और से शुभम मिश्रा ने शानदार गेन्दबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किये।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते उत्तरी सौराष्ट्र की टीम से ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतरे स्मित राज सिंह और प्रशम राजदेव ने पहली गेंद से संभल कर खेलते हुए सावधानी से स्कोर को आगे बढ़ाया। टीम का पहला विकेट 48 के स्कोर पर प्रशम राजदेव के रूप मे 14वे ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। शुभम मिश्रा की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले प्रसम ने 36 गेंद मे 30 रनो की पारी खेली। फर्स्ट डाउन खेलने उतरे रक्षित मेहता ने सलामी बल्लेबाज के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। स्मित राज सिंह 31वे ओवर की पहली गेंद पर प्रशांत वीर के हाथो 44 रनो के निजी स्कोर पर लेग बिफोर विकेट आउट हुए।
इस वक्त टीम का कुल स्कोर 94 रन था। अगले अगले ही ओवर मे शुभम मिश्रा ने रक्षित मेहता को उनके 17 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्लू आउट कर सौराष्ट्र की टीम को तीसरे विकेट के रूप मे जोरदार झटका दिया, जबकि टीम के स्कोर मे कोई इजाफा नहीं हुआ। यहाँ से एचएस कोटक और अंश गोसांई से पहले सत्र की समाप्ती तक विकेट पर रक्षात्मक खेल दिखाते हुए टीम को 35 ओवर में तीन विकेट पर 96 रनों पर पहुंचा। दूसरे सत्र की शुरूआती 15 ओवर दोनो ही बल्लेबाजों ने सावधानी से खेले और टीम के स्कोर को 51.3 ओवर में 121 रनों तक ले गये। अगली ही गेंद पर रोहित द्विवेदी ने एचएस कोटक की गिल्लियां बिखेरते हुए उनकी 7 रनों की पारी का अंत कर दिया।
यहां से यूपी की टीम ने आक्रमाक गेंदबाजी का प्रदर्शन जारी रखा और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने का सिलसिला जारी रखा। अंश गोसांई 25 रनों के निजी स्कोर पर 57.2 ओवर में रोहित द्विवेदी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए, इस वक्त टीम का स्कोर 130 रन था। मैदान पर आये नये बल्लेबाज गुज्जर समर और धरम ए चिंगला ने नये सिरे से पारी को संभालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन धरम ए चिंगला और नील पांडे बिना खाता खोले शुभम मिश्रा के शिकार बने। इधर गुज्जर समर ने मैदान पर तेजी से स्ट्रोक खेलने शुरू किये और तेजी से टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का क्रम जारी रखा।
इसमें उनका साथ अदित्य सिंह एच जडेजा (17) और डी गोहिल(15) ने दिया। समर ने 111 गेंद खेलकर 70 रन बनाये वह 85वें ओवर की पहली गेंद पर शुभम मिश्रा की गेंद पर प्रशांतवीर के हाथों छक्का जड़ने के प्रयास में सीमा रेखा पर कैच आउट हुए। टीम का आखिरी विकेट राठौर चंद राज(5) के रूप में 88.4 ओवर में गिरा। वह दूसरा रन चुराने के चक्कर में आदर्श सिंह की तेज थ्रो पर रन आउट हुए। सौराष्टÑ की पूरी टीम 88.4 ओवर में 234 रन बना सकी।
अधिक से अधिक खेला जाना चाहिए डोमेस्टिक क्रिकेट-बिपिन पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा के चाचा और सौराष्टÑ टीम के चयनकर्ता बिपिन पुजारा ने जनवाणी संवाददाता से खास बातचीत के दौरान कहा कि खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का अधिक से अधिक मौका मिलना चाहिये। क्योंकि यहां से प्रतिभावान खिलाडियÞों को जल्द से जल्द नेशनल और इंटरनेशलन टीम में प्रदर्शन का मौका मिलने के चांस बढ़ते हैं।
उन्होंने वर्तमान समय को भारतीय टेस्ट क्रिकेट का स्वर्णिम युग करार देते हुए कहा कि महान टेस्ट खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुबलें सरीखे खिलाड़ियों के जीतने के जज्बे को वर्तमान टेस्ट क्रिकेटर आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जो देश और दुनियां के किसी भी मैदान पर रनों का अंबार लगाने की कुवत रखते हैं। कहा कि जसप्रीत की मारक गेंदबाजी किसी भी टीम में खौफ पैदा कर सकती है।
बिपिन पुजारा ने सौराष्टÑ की टीम में एच एस कोटक, रक्षित मेहता और गुज्जर समर और अंश गोसाई जैसे खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में सौराष्टÑ के लिये बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसकी बदौलत पांच सालों में टीम बेहतर स्थिति में पहुंची है। टीम ने तीन बार चैंपियन और दो बार उपविजेता रही है।
भामाशाह पार्क के किक्रेट मैदान पर रविवार को क्रिकेट प्रेमी गेंद और बल्ले के संघर्ष के गवाह बने। कर्नल सीके नायडू ट्राफी के चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरे सौराष्टÑ के खिलाड़ियों ने जहां एक ओर विकेट बचाते हुए रनों की गति की एकरूपता लाने का प्रयास किया। वहीं यूपी की टीम के गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के खिलाडियÞों की मंशा पर पानी फेरने की कौशिशे जारी रखी, जिसमें वह दिन के अंत तक कामयाब भी हुए।
यूपी के सबसे सफल गेंदबाज शुभम मिश्रा रहे, जिन्होंने सौराष्टÑक की टीम को बराबर झटके देते हुए पांच विकेट चटकाएं। उधर सौराष्टÑ की ओर से गुज्जर समर ने दिन के दूसरे और तीसरे सत्र में आक्रमक खेल दिखाते हुए टीम के लिये महत्वपूर्ण 70 रन बनाये। जबकि स्मित राज सिंह ने(44) प्रशम राजदेव (30) अंश गोसाई(25) आदित्य सिंह एच जडेजा और डी गोहिल ने 15 रनों का योगदान दिया। उधर यूपी के गेंदबाज रोहित द्विवेदी और प्रशांत वीर ने दो-दो विकेट लेकर शुभम मिश्रा का बखूबी साथ निभाया।
मैच के मध्य में आदिल चौधरी मैच देखने पहुंचे, जिनका आयोजन सचिव सुभाष शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेंबर एमडीसीए संजीश्वर त्यागी, कोषाध्यक्ष राकेश गोयल, यूपीसीए एपेक्स काउंसिल के मेंबर संजय रस्तोगी, आकाश, कोच मोहम्मद शाहिद अदि ने स्वागत किया। आदिल चौधरी ने इस दौरान खिलाड़ियो के मेहनत को सराहते हुए जीत का आर्शीवाद दिया।