नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकाम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन हैं। अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड में रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों और एक्शन जॉनर की फिल्मों से जाने जाते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने रोमांटिक फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अब सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा की आगामी फिल्म प्रेम के विषय पर आधारित होगी। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बार फिर पर्दे पर रोमांस करते नजर आने वाले हैंं।
रोमांस करते हुए आएंगे नजर
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिशन मजनू, योद्धा और इंडियन पुलिस फोर्स सहित कई एक्शन फिल्मों में अभिनय करने के बाद वह रोमांस में वापस आने के लिए उत्सुक थे और ऐसा लगता है कि उन्हें इसके लिए एकदम सही फिल्म मिल गई है। दिनेश विजन कथित तौर पर एक रोमांटिक कॉमेडी का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें मल्होत्रा मुख्य भूमिका में होंगे।
दावा किया गया है कि निर्माता की प्रोडक्शन फर्म पिछले कुछ समय से अभिनेता के संपर्क में है। पटकथा अभिनेता को पसंद आई और वे रोमांटिक फिल्मों के निर्माण के लिए जानी जाने वाली कंपनी के साथ सहयोग करने के लिए रोमांचित हैं। तुषार जलोटा अनाम परियोजना का निर्देशन करेंगे, जिन्होंने फिल्म दसवीं (2022) का भी निर्देशन किया था।
सिद्धार्थ मल्होत्रा का वर्कफ्रंट
वहीं बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मों के बारे में तो आखिरी बार वे ‘योद्धा’ में नजर आए थे। चर्चा है कि वे सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘रेस 4’ में भी नजर आ सकते हैं।