नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज गुरूवार को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिद्धार्थ बाूलीवुड के जाने माने और हैंडसम अभिनेताओं में से एक है। अभिनेता का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ और यहीं से उन्होंने शुरुआती शिक्षा और कॉलेज की पढ़ाई हासिल की। पढ़ाई करने के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया। मॉडलिंग के बाद वह फिल्मी दुनिया में आ पहुंचे। अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाते-बनाते अभिनेता को उनका हमसफर भी मिल गया। वह अभिनेत्री कियारा आडवाणी को अपना दिल दे बैठे। तो आइए जानते हैं सिद्धार्थ और कियारा की लव स्टोरी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
यहां हुई थी सिद्धार्थ-कियारा की पहली मुलाकात
वैसे तो दोनों के अफेयर की किसी को कानों-कान भनक नहीं लगी। दोनों की पहली मुलाकात की बात की जाए तो कहा जाता है कि दोनों ‘लस्ट स्टोरी’ की रैप-अप पार्टी में मिले थे । यहीं, पर इन दोनों ने एक दूसरे को पहली बार देखा था। ‘कॉफी विद करण 7’ में कियारा ने कहा था कि वह उस दिन को कभी नहीं भूल सकती।
कब शुरू हुई कपल की ‘लव स्टोरी’?
सिद्धार्थ-कियारा की फिल्म ‘शेरशाह’ को काफी पसंद किया गया। खासकर इन दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को, लेकिन ऑन स्क्रीन के साथ-साथ इन दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री भी शुरू हो गई थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के अफेयर की खबरें सामने आने लगी थीं और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की गाड़ी चल पड़ी।
ऐसे मिलते थे दोनों
एक बार कपल ने ‘कॉफी विद करण’ में खुलासा किया था कि वह दोनों छिप-छिपकर मिलते थे। सिद्धार्थ ने कहा था कि वह कियारा से मिलने के लिए बॉलीवुड की पार्टियों को चुना करते थे, ताकि किसी के नजर में ना आएं, दोनों अक्सर एक-दूसरे से छिप-छिपकर मिलते थे। एक बार तो सिद्धार्थ काफी बीमार थे, उसके बाद भी वह सिर्फ कियारा से मिलने के लिए पार्टी में पहुंचे थे।
ऐसे किया था प्रपोज
सिद्धार्थ ने कियारा को बिल्कुल फिल्मी अंदाज में प्रपोज किया था। सिद्धार्थ कियारा को अपने परिवार के साथ रोम ट्रिप पर लेकर गए थे। रोम में ही डिनर के बाद सिद्धार्थ ने कियारा को घुटने पर बैठकर प्रपोज किया, जिस देखकर कियारा हैरान रह गईं। सिद्धार्थ ने घुटनों पर बैठकर कियारा को फिल्म ‘शेरशाह’ का डायलॉग “दिल्ली का सीधा- साधा लौंडा हूं” बोलकर प्रपोज किया था, जिसके बाद अभिनेत्री ने उनका प्रपोज एक्सेप्ट कर लिया।
इस दिन की शादी
सिद्धार्थ कियारा ने साल 2023 में एक-दूसरे का हमेशा के लिए हो जाने की कसम खाई। साल 2023 में रोज डे के मौके पर 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में दोनों ने सात फेरे लिए। दोनों ने बहुत ही प्राइवेट तरीके से शादी की।