Tuesday, April 8, 2025
- Advertisement -

Sikandar Day 1 BO Collection: ‘सिकंदर’ ने साजिद को दिया बड़ा झटका, हिंदी फिल्म जगत में दिखा सन्नाटा, सलमान का मुकद्दर रुका ‘किक 2’ की रिलीज पर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। फिल्म ‘सिकंदर’ की रिलीज़ को लेकर मेकर्स के बीच काफी उत्साह था और इसके साथ ही बहुत बड़ा प्रमोशन और प्रचार किया गया था। फिल्म 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ एक साथ रिलीज हुई और रविवार को 22,000 शोज की तैयारी करना इस बात को दर्शाता है कि इसके मेकर्स ने इसे लेकर काफी उम्मीदें जताई थीं। लेकिन, जब फिल्म ने पहले दिन रात 10 बजे तक सिर्फ 26 करोड़ रुपये की कमाई की तो यह काफी चौंकाने वाली बात है, खासकर जब फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म के लिए ये ओपनिंग अच्छी शुरुआत नहीं है।

पहले दिन हुई सिर्फ इतनी कमाई

साजिद फिल्म ‘सिकंदर’ के नतीजे देख अपनी अगली फिल्म ‘किक 2’ पर फैसला लेने वाले हैं लेकिन अब शायद ये फिल्म जल्दी न शुरू हो और उसकी वजह है घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘सिकंदर’ का संभावित कलेक्शन। फिल्म को हिट का तमगा पाने के लिए कम से कम 300 करोड़ रुपये टिकट खिड़की पर कमाने चाहिए लेकिन इसकी ओपनिंग ही महज 26 करोड़ रुपये की रही है। 26 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘सिकंदर’की असल मुसीबत सोमवार से शुरू होने वाली है। इस दिन हालांकि ईद है लेकिन फिल्म को रविवार को देखने वालों से मिली प्रतिक्रिया इसके सोमवार के कलेक्शन पर असर जरूर डालेगी।

हिंदी फिल्म जगत में दिखा सन्नाटा

इतवार की छुट्टी वाले दिन भी सलमान खान की फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 26 करोड़ रुपये रहने से हिंदी फिल्म जगत में सन्नाटा सा दिख रहा है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को पहले ही इस फिल्म के नतीजे का शायद इल्म हो गया था, और इसीलिए फिल्म का पहला शो शुरू होने से पहले ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो जाने की खबर आ गई थी। साजिद फिल्म निर्माताओं की बड़ी संस्था फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं और अभी तक उनकी तरफ से इस बारे में कोई एफआईआर दर्ज कराने जाने की सूचना नहीं है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: बदमाशों ने बिजनेसमैन को मारी गोली, फिर चाकू से गोदकर बेरहमी से कर दी हत्या 

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित भूड़बराल...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here