- कलक्ट्रेट में ढोल-नगाडों के साथ उल्लास से मनाया पर्व
- पंजाबी कालोनी में देर शाम पूजा के बाद जलाई लोहडी
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: सिखों का प्रमुख त्यौहार लोहडी शहर तथा आसपास क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कोरोना महामारी के दृष्टिगत लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए एक दूसरे को शुभकामनाऐं दी। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को लोहडी की बधाई दी।
शहर के पंजाबी कालोनी से आए दर्जनों महिला -पुरूषों ने ढोल नंगाडों के साथ जिलाधिकारी को फूल भेट कर लोहडी की बधाई दी। वही देर शाम शहर के पंजाबी कालोनी स्थित रघुनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर लोहडी जलाई गई। जिसमे ंबाद मूंगफली, रेवडी, मक्का, खील का आदि प्रसाद वितरित किया गया।
बुधवार को लोहड़ी का पर्व पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को लोहडी पर्व की बधाईयां दी। इस दौरान शहर के पंजाबी कालोनी से दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचे और ढ़ोल नगाडों के साथ नृत्य भी कियाा।
जिसके बाद जिलाधिकारी को फूल भेट कर लोहडी पर्व की शुभकानामऐं दी गई। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में रेवड़ी, मूंगफली तथा पोपकोर्न प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। इस अवसर पर राजन बत्रा, सरदार राजेन्द्र सिंह, सरदार अर्जुन सिंह, रमन बत्रा, जयप्रकाश छाबडा, मंजू, संजीव आदि मौजूद रहे।
देर शाम शहर के पंजाबी कालोनी स्थित रघुनाथ मंदिर में लोहडी का पर्व सादगी के साथ मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में लोहड़ी जलाकर उसकी परिक्रमा की गई और मूंगफली, रेवड़ी, पोपकोर्न द्वारा लोहड़ी में आहुति दी गई। इस दौरान सभी को एकता व भाईचारे का संदेश देते हुए त्योहार की बधाई दी। इसके अलावा बच्चों ने घरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हुए जमकर डीजे पर गिद्दा व भंगड़ा किया। मूंगफली, तिलसकरी बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई।