Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

मोहन सरोवर गुरुकुल से चांदी की मूर्तियां और 11 हजार रूपये चोरी, रोष

जनवाणी संवाददाता |

झिंझाना: कस्बे के धार्मिक स्थल मोहनजोहड पर बीती रात्रि में चोरों ने मोहन सरोवर गुरुकुल के दो कमरों के ताले तोड़कर नकदी, दो चांदी की मूर्ति एवं बर्तन चोरी कर लिए। वहीं, मंदिर के ताले भी तोड़ने का प्रयास किया। सूचना पर एडिशनल एसपी, सीओ ने थाना प्रभारी के साथ फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की। घटना से कस्बेवासियों में रोष।

शनिवार सुबह कस्बे के धार्मिक स्थल मोहनजोहड पर स्थित मोहन सरोवर गुरुकुल मे चोरों द्वारा दो कमरों के ताले तोड़कर 11 हजार की नकदी एवं लक्ष्मी और गणेश की चांदी की मूर्तियां, दो भिगोने, चार बाल्टी तथा बर्तन चोरी कर लिए।

16 12

सूचना पर एडिशनल एसपी ओपी सिंह,सीओ कैराना अमरदीप मौर्य, थाना प्रभारी विरेंद्र कसाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, फोरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच की जा रही है।

मोहनजोहड पर स्थित मोहन सरोवर गुरुकुल के आचार्य भीष्म ने बताया गुरुकुल की छुट्टी चल रही है, बच्चे अपने घर गये हुए हैं। शुक्रवार को गुरुकुल में दो बच्चे आये थे, जिनको देर रात अपने घर ले गये थे।

शनिवार की सुबह यहां पर लोग घूमने आये थे जिनके द्वारा फोन पर सूचना दी कि कमरों के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचे तो कमेटी के लोगों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद आलाधिकारी मौके पर मामले की जांच के लिए पहुंचे। चोरी की वारदात से लोगों में रोष व्याप्त है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img