नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में दर्शकों को लुभाने में जुटी हैं। शनिवार का दिन भी कुछ फिल्मों के लिए बेहतर साबित हुआ, तो कुछ के लिए निराशाजनक रहा। आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने धीमी शुरुआत के बाद अब रफ्तार पकड़ ली है और अब यह फिल्म कमाई के मामले में मजबूती से आगे बढ़ रही है। वहीं, साउथ की चर्चित फिल्म ‘कुबेर’ भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसके उलट, ‘हाउसफुल 5’ की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं शनिवार का दिन फिल्मों के लिए कैसा रहा।
सितारे जमीन पर
काफी इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हुई है। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले। हालांकि पहले दिन फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने कमाल दिखाया। शनिवार को फिल्म ने 21.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह से दो दिनों में फिल्म ने 32.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
कुबेर
साउथ की फिल्म ‘कुबेर’ भी अच्छी चल रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। फिल्म ने शनिवार के दिन 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह फिल्म ने अब तक 30.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म में धनुष की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है।
हाउसफुल 5
अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में वीकएंड पर एक बार फिर उछाल आया है। फिल्म ने शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने अब तक 172.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म को अपनी लागत निकालने में अभी काफी वक्त लगेगा।