Tuesday, July 29, 2025
- Advertisement -

Box Office Collection: ‘सितारे ज़मीन पर’ की रफ्तार तेज़, ‘हाउसफुल 5’ की पकड़ कमजोर, जानें बाकी फिल्मों का हाल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कई फिल्में दर्शकों को लुभाने में जुटी हैं। शनिवार का दिन भी कुछ फिल्मों के लिए बेहतर साबित हुआ, तो कुछ के लिए निराशाजनक रहा। आमिर खान की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने धीमी शुरुआत के बाद अब रफ्तार पकड़ ली है और अब यह फिल्म कमाई के मामले में मजबूती से आगे बढ़ रही है। वहीं, साउथ की चर्चित फिल्म ‘कुबेर’ भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। इसके उलट, ‘हाउसफुल 5’ की रफ्तार अब धीमी पड़ती नजर आ रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं शनिवार का दिन फिल्मों के लिए कैसा रहा।

सितारे जमीन पर

काफी इंतजार के बाद सिनेमाघरों में आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ रिलीज हुई है। फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले। हालांकि पहले दिन फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ खींचने में नाकाम रही लेकिन दूसरे दिन फिल्म ने कमाल दिखाया। शनिवार को फिल्म ने 21.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह से दो दिनों में फिल्म ने 32.20 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

कुबेर

साउथ की फिल्म ‘कुबेर’ भी अच्छी चल रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। दूसरे दिन भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है। फिल्म ने शनिवार के दिन 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। पहले दिन फिल्म ने 14.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इस तरह फिल्म ने अब तक 30.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म में धनुष की अदाकारी की काफी तारीफ हो रही है।

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की कमाई में वीकएंड पर एक बार फिर उछाल आया है। फिल्म ने शनिवार को 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने अब तक 172.35 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 225 करोड़ रुपये है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म को अपनी लागत निकालने में अभी काफी वक्त लगेगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Aamir Khan: आमिर खान के घर अचानक पहुंचे 25 आईपीएस अधिकारी, जानिए क्या है इसकी पीछे की वजह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

शांत मन में ईश्वर बसता है

चन्द्र प्रभा सूदशान्त मन मनुष्य की आत्मशक्ति होता है।...

इस साल नागपंचमी पर बन रहे शुभ योग

सावन के महीने में सांप भू गर्भ से निकलकर...

स्वाध्याय जीवन को वरदान में बदलता है

राजकुमार जैन राजनव्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व को संवारने में...
spot_imgspot_img