- मिडिल क्लास को राहत या बढ़ेगी आफत, आयकर-महंगाई और रोजगार पर होगा ऐलान
जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: वैसे तो पूरी दुनिया आर्थिक मंदी की चपेट में है। इसी बीच आज बुधवार को हिंदुस्तान के 140 करोड़ नागरिकों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। आज 11 बजे भारत के संसद भवन में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपना 5वां बजट वित्तीय वर्ष 2023—24 के लिए प्रस्तुत करेंगी। सनद रहे कि आगामी साल 2024 चुनावी साल के नाते मोदी सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।
बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बीते दो सालों की तरह इस बजट को भी पेपरलेस तरीके में ही पेश करेंगी। पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आज यानि एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेपरलेस बजट को संसद में रखेंगी। साथ ही एक-एक करके सभी बिंदुओं की जानकारी देश को देंगी।
अगर आप बजट सत्र से जुड़े प्रत्येक बिंदुओं को करीने से समझना चाहते हैं तो आपको कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके अपने फेमस न्यूज प्लेटफॉर्म www.dainikjanwani.com दैनिक जनवाणी डॉट कॉम पर पल पल की अपडेट के साथ सबसे तेज सबसे पहले उपलब्ध होगा। बजट सत्र के लाइव अपडेट्स सरकारी वेबसाइट www.indiabudget.gov.in पर भी देख सकते है।