जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: सिरसा में कैंटर-ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चों समेत दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। पुलिस ने आरोपी कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार उत्तराखंड राज्य के शक्तिफार्म बसगार गांव से पुलभट्टा उत्तमनगर स्थित बाबा बुड्ढा साहब गुरुद्वारे जा रहे थे।
पुलिस के मुताबिक रविवार को सुबह 10 बजे सितारगंज हाईवे पर ट्रैक्टर ट्रॉली में लोग गांव के लोग पुलभट्टा स्थित बाबा बुड्ढा साहब के गुरुद्वारे जा रहे थे। ट्रॉली के पीछे से ही कैंटर चल रहा था। सिरसा चौकी के पास स्थित अमर ग्रीन रिसोर्ट के सामने बने कट से ट्रैक्टर ट्रॉली मोड़ रहे थे। ट्रैक्टर लगभग पूरा मुड़ गया जबकि पीछे की ट्रॉली हाईवे पर रही। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। इसमें ट्रॉली पलट गई। मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में सुमन कौर 15, अमनदीप (8), राजा (6), महिला गुरुनामो बाई (30), जस्सी (35) व भजन सिंह (36) की मौत हो गई। इनके अलावा तीन की हालत गंभीर है। इनमें चरणजीत कौर, देवेंद्र सिंह व मोटो भाई की हालत गंभीर बनी हुई है। इनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इनके साथ ही भजन कौर, मुस्कान कौर, प्रणाम, गुरप्रीत कौर सिमरन कौर, जसविंद्र सिंह, सुखजीत कौर, राजेंद्र कौर, चरणजीत कौर, देवेंद्र सिंह, गुरनाम कौर, मोटो भाई, रजनी कौर, पवन सिंह व निधा कौर, भाग्यश्री, महेंद्र सिंह, सुखविंदर कौर, लक्ष्मी कौर, अमृता कौर, गुरदीप सिंह, परमजीत कौर, मनजीत कौर, जशन प्रीत, हरमिंदर सिंह, सोनिया, कोमल, दलजीत सिंह, नमन, राज, अमृत, पूर्ण सिंह, पिंकी, परमजीत व रमन काल घायल हुए है। इन घायलों को बरेली और किच्छा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
घटना स्थल पर आईजी रेंज रमित शर्मा, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, उत्तराखंड के एसएसपी उधमसिंह नगर मंजू नाथ टीसी व अन्य अफसरों ने निरीक्षण किया है। कैंटर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पांच शवों का बरेली जबकि मृतक भजन का उत्तराखंड में पोस्टमार्टम कराया गया है।