Tuesday, January 27, 2026
- Advertisement -

Asia Cup 2025 Controversy: छह हफ्ते बाद भी भारतीय टीम को नहीं मिली ट्रॉफी, BCCI ने उठाया बड़ा कदम

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 खत्म हुए छह हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन अब तक भारतीय टीम को अपनी विजेता ट्रॉफी नहीं मिली है। 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर अपना 9वां एशिया कप खिताब जीता था।
हालांकि, मैच के बाद जो हुआ, उसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया — भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

विवाद की जड़: ट्रॉफी हैंडओवर को लेकर टकराव

मैच के बाद टीम इंडिया को ट्रॉफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन और पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर मोहसिन नकवी से लेनी थी। नकवी इस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष भी हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने इसी दोहरी भूमिका को लेकर ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। खिलाड़ियों और बोर्ड का मानना है कि किसी व्यक्ति का सरकारी पद और खेल प्रशासनिक पद एक साथ संभालना आईसीसी के गवर्नेंस नियमों का उल्लंघन है।

बीसीसीआई उठाएगा मुद्दा ICC मीटिंग में

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अब यह मामला औपचारिक रूप से ICC बोर्ड मीटिंग में उठाने जा रहा है, जो इस हफ्ते दुबई में होगी। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के खिलाफ आरोपों की सूची तैयार कर ली है और उनकी पात्रता पर सवाल उठाने वाला प्रस्ताव रखने की योजना है।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि इस मुद्दे पर पहले ही ACC को पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि ट्रॉफी में देरी को लेकर बोर्ड बेहद गंभीर है और इसे खेल भावना व पारदर्शिता के खिलाफ मानता है।

अफगानिस्तान बोर्ड देगा समर्थन

रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई को इस मामले में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) का समर्थन भी मिल सकता है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंध तब बिगड़े जब पाकिस्तान की कथित सैन्य कार्रवाई में तीन अफगान घरेलू क्रिकेटरों की मौत हो गई। इसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस ले लिया था।

ट्रॉफी रह गई अधूरी जीत की कहानी

एशिया कप फाइनल के बाद का दृश्य असामान्य था — भारतीय खिलाड़ी मैदान पर खड़े रहे, लेकिन ट्रॉफी नहीं उठाई। जब मोहसिन नकवी मंच पर पहुंचे, तब टीम इंडिया ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और नकवी ट्रॉफी लेकर लौट गए। इसके बाद भारत ने ट्रॉफी और मेडल के बिना ही जश्न मनाया, जो क्रिकेट इतिहास में शायद पहली बार हुआ।

अब निगाहें ICC मीटिंग पर

अब क्रिकेट जगत की निगाहें दुबई में होने वाली ICC बोर्ड मीटिंग पर टिकी हैं, जहां बीसीसीआई यह मामला औपचारिक रूप से उठाने वाला है।
संभावना है कि चर्चा ट्रॉफी हैंडओवर विवाद और मोहसिन नकवी की दोहरी भूमिका दोनों पर केंद्रित रहेगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img